पारिवारिक कलह: घरेलू कलह में बहनोई ने साले के पेट में घोंपा चाकू , पुलिस ने किया गिरफ्तार

घरेलू कलह में बहनोई ने साले के पेट में घोंपा चाकू , पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • विवाद कर भाई के घर चली गई थी पत्नी
  • पत्नी व बच्चों को लेने गया था साले के घर
  • दूसरे दिन आने बोला तो घोंप दिया चाकू

डिजिटल डेस्क, नागपुर । घरेलू कलह में बहनोई ने जानलेवा हमला कर दिया। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को अदालत में आरोपी को पेश किया गया। जख्मी जितेंद्र विश्वकर्मा (35), वांजरा देवी नगर निवासी है। आरोपी उसका बहनोई रितेश श्यामलाल माहुले (39), बाबादीपसिंह नगर निवासी है। जितेंद्र फर्निचर बनाने का काम करता है। उसकी बहन को उसका पति रितेश परेशान करता है। शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है, इसलिए वह बच्चों के साथ भाई जितेेंद्र के पास आकर रहने लगी है।

24 फरवरी को रात करीब 9 बजे रितेश पत्नी-बच्चों को लेने जितेंद्र के घर आया। जितेंद्र ने उसे दूसरे दिन सुबह आने के लिए कहा। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। जितेंद्र के घर में मौजूद फर्निचर का काम करने वाले दो मजदूर और जितेंद्र की पत्नी रूपा बीच-बचाव करने दौड़े, तो रितेश ने जेब से फोल्डिंग वाला चाकू निकाला और जितेंद्र के पेट में घोंप दिया। जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूपा की शिकायत पर कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर रविवार को रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

छापा : दुकान से नकली हार्पिक और लायजॉल जब्त : नामी कंपनी के नाम से नकली माल बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस की मदद से कंपनी के अधिकारियों ने माल बेचने वाली दुकान में छापा मारा। इस मामले में व्यापारी और सेल्समेन सहित तीन लोगों के खिलाफ लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर माल जब्त किया गया।

साढ़े सात हजार रुपए का माल जब्त : आरोपी कैलासराम आडतदास राखेजा (43), देवीयोग अपार्टमेंट, चिखली ले-आउट, वेणू मोटवानी (42) और विजय राधाकिसन वाधवानी (52), कुकरेजा नगर, जरीपटका निवासी है। हार्पिक और लायजॉल कंपनी के स्थानीय अधिकारी अल्ताफ शेख (50), निराला सोसायटी, बड़ा ताजबाग निवासी को गुप्त जानकारी िमली थी कि, उनकी कंपनी के नाम से शहर में नकली माल बेचा जा रहा है, इससे उनकी कंपनी का नाम खराब हो रहा है। पड़ताल करने पर नकली माल सीए रोड पर नेहरू पुतला के पास स्थित दुकान से माल सप्लाई होने के बारे में पता चला। इसकी पुष्टि होने पर पुलिस में शिकायत की गई। उसके बाद तय योजना के तहत दुकान में छापा मारा गया। कार्रवाई से कुछ समय के िलए हड़कंप मचा रहा। आरोपियों के कब्जे से साढ़े सात हजार रुपए का नकली माल जब्त िकया गया है।

Created On :   27 Feb 2024 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story