- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर जिले में बीएसएनएल के लगेंगे...
सुविधा: नागपुर जिले में बीएसएनएल के लगेंगे 137 टावर, -111 के लिए जगह किए गए फाइनल
- 4 जी सेवा के 5 टावर हाे गए क्रियान्वित
- बीएसएनएल का नेटवर्क और पुख्ता होगा
- सबसे सस्ता होने के कारण बढ़ी मांग
डिजिटल डेस्क, , नागपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से फोर जी सैच्युरेशन प्रोजेक्ट के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 137 टावर (बीटीएस) लगाए जाएंगे। ये टावर उन जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं है। इससे बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क पुख्ता होगा। बीएसएनएल ने 111 जगह का चयन भी कर लिया है। बीएसएनएल नागपुर के प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने यह जानकारी दी।
बीएसएनएल मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिन जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां 137 टावर लगाए जाएंगे। 111 टावर के लिए जगह तय हो गई है आैर 5 जगहों पर टावर क्रियान्वित भी हो गए हैं। जिले में भिवापुर, कुही, खापा व काटोल में 4 जी सेवा वाले टावर स्थापित होकर शुरू हो चुके हैं। इससे जिले में बीएसएनएल का नेटवर्क आैर पुख्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश भर की 34 हजार ग्राम पंचायतों में मोबाइल सेवा नहीं है। इस दौैरान बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक डी. पी. वासनिक, पी. टी. गणवीर, एच. एन. टीपरे व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वि. वि. पराते उपस्थित थे।
शहर में 160 टावर लगाने की योजना उन्होंने कहा कि नागपुर शहर में बीएसएनएल के 160 टावर लगाए जाएंगे। बीएसएनएल जिले में फिलहाल 3 जी इंटरनेट सेवा दे रहा है आैर जल्द ही जिले में 4 जी सेवा शुरू हो जाएगी। टावर काम करने के बाद शहर व ग्रामीण में संचार सेवा आैर मजबूत हो जाएगी आैर नेटवर्क की कोई समस्या नहीं रहेगी।
एक टावर दो डायरेक्शन : एक टावर को दो डायरेक्शन से जोड़ा जाएगा, ताकि एक तरफ की लाइन को समस्या खड़ी होने पर दूसरे साइड की लाइन से नेटवर्क जारी रखा जा सके। जिले में 454 बीटीएस अपग्रेड करने का टारगेट है। इसमें से 79 बीटीएस अपग्रेड किए जा चुके है।
रिचार्ज सबसे सस्ता, 9 गुणा बढ़ी सीम की मांग : श्री पान्हेकर ने कहा कि अन्य कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद से बीएसएनएल के सीम की मांग 9 गुणा बढ़ गई है। चंद दिनों में ही 3500 सीम की बिक्री हो गई है। सीम पोर्ट करनेवालों की भी संख्या काफी बढ़ गई हैै। दूसरी कंपनियों के उपभोक्ता बीएसएनएल की आेर आ रहे है। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल बीएसएनएल का रिचार्ज सबसे सस्ता है। महज 199 रुपए में 30 दिन असिमित कालिंग व हर दिन 2 जीबी नेट दिया जा रहा है।
Created On :   20 July 2024 7:40 PM IST