- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोवंश की गाड़ियां रोकने पर गोरक्षक...
क्राइम: गोवंश की गाड़ियां रोकने पर गोरक्षक प्रमुख को दी गोली मारने की धमकी
- आरोपी गोवंश की गाड़ियां रोकने के लिए करता था मना
- दो धर्मों के बीच तनाव निर्माण करने का प्रयास किया
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बजरंग दल के नागपुर महानगर गोरक्षक प्रमुख राहुल नारनवरे को फोन पर गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले एक अारोपी आदिल शेख को क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया और हुड़केश्वर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी हुड़केश्वर थाने में राहुल नारनवरे की शिकायत पर धारा 153- ए, 295 -ए, 298, 505 (2), 506 (2) व 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि, आदिल ने राहुल को फोन कर गोवंश की गाड़ियां रोकने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके अलावा आदिल ने एक महापुरुष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल कर दो धर्मों के बीच तनाव निर्माण करने का प्रयास किया। धमकी के बाद राहुल ने पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ आराेपी आदिल शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त अभिजीत पाटील से मुलाकात कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया था।
भंडारा से पकड़ा गया : गत शनिवार को आरोपी आदिल शेख को भंडारा से गिरफ्तार किया गया। हुडकेश्वर पुलिस ने आदिल शेख को रविवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे मंगलवार तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी आदिल के बारे में पुलिस को पता चला है कि, गोवंश तस्करी का वह एक छोटा सा मोहरा है। वह भंडारा में एक गो तस्कर के लिए काम करता है। आदिल ने पूछताछ में किसी अज्जू नामक व्यक्ति का नाम लिया है, जो गो तस्करी में लिप्त है। आदिल की गिरफ्तारी से गोवंश तस्करों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।
खुद को छत्तीसगढ का किंग बता रहा था : पुलिस के अनुसार राहुल नारनवरे हुड़केश्वर क्षेत्र में रहते हैं। वह बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम से जेसीबी चलवाने का कारोबार करते हैं। करीब 10 वर्ष से वह बजरंगदल में कार्यरत हैं और वह नागपुर महानगर गो प्रमुख हैं। व गोवंश तस्करी विरोधी कई कार्रवाईयों में शामिल रह चुके हैं। गत 12 जून को रात करीब 8.20 से 11 बजे के बीच आदिल युवक को फोन किया। 25 मिनट की बातचीत में उसने राहुल से कहा- गोवंश की गाड़ी क्यों पकड़ते हो, तब राहुल ने कहा- अवैध गोवंश तस्करी रोकना मेरा काम है। इस पर आदिल ने राहुल को धमकी दी कि, अगर मेरी गाड़ियों को रोका, तो गोली से उड़ा दूंगा। उसने खुद को छत्तीसगढ़ का गोवंश तस्करी का किंग बताते हुए कहा कि, मेरे 15 लोग राजनांदगांव की जेल में बंद हैं, जो पुलिसवालों को उड़ा चुके हैं।
मैं शेखू गैंग का हूं, गाड़ी पकड़ी, तो गुलामी करूंगा : मेरे बारे में जान लो मैं कुरेशी और शेखू की गैंग का हूं। मैं भंडारा जिले का हूं , मेरी देवरी से 10 गाडियां निकल चुकी हैं, बिना पुलिस प्रोेटेक्शन के मेरी गोवंश तस्करी की गाडियों को पकडकर दिखाओ तो जीवनभर गुलामी कर दूंगा। आदिल ने यह भी कहा कि, मेरी गाड़ियों में गोवंश भरकर हैदराबाद तक पहुंचाऊंगा, रोक सकते हो, तो रोक लो। राहुल संग हुई बातचीत के बाद आदिल ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। जब राहुल को इस बारे में अपने दोस्त सुशील चौरसिया से पता चला, तब उन्होंने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हां, आरोपी को गिरफ्तार किया है : हां, यह बात सही है कि, गोवंश तस्करी में लिप्त आदिल शेख नामक अारोपी ने बजरंग दल के राहुल नारनवरे को फोन पर धमकाया था। उन्होंने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे भंडारा से दबोचकर हुड़केश्वर पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की जांच हुड़केश्वर पुलिस करेगी। -अभिजीत पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच
Created On :   18 Jun 2024 1:28 PM IST