पहल: कैंसर और टीबी मुक्त भारत अभियान, 175 घंटे लगातार गायन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

  • 28 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजन
  • कैंसर और टीबी मुक्त अभियान के लिए पहल
  • संगीत के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र शासन के सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. विद्यानंद गायकवाड़ के विशेष सहयोग से कैंसर और टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए संगीत के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 28 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 175 घंटे तक बिना रुके गाना गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

नागपुर में पहली बार आयोजन : मनीष पाटील व एड. भगवान लोणारे ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से 4 फरवरी शाम 6 बजे तक 175 घंटे तक डॉ. बाबासाहेब अांबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, कामठी रोड, नागपुर में शुरू होगा। गीत गायन में नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, अमरावती आदि जगह से लगभग 350 कलाकारों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर करेंगे। अध्यक्षता पूर्व पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत व प्रमुखता पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आदि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। नागपुर में इस तरह का गायन कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान टीबी और कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को खोज निकालना और इलाज कर 2025 तक प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत की संकल्पना को साकार करना है। कार्यक्रम की संकल्पना एवं आयोजक मनीष पाटील द्वारा की गई, जबकि संयोजक सूरज शर्मा, एड. भगवान लोणारे हैं।

केंद्र में होगा नि:शुल्क उपचार : इस कैंसर व टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र में मुफ्त एक्स-रे व इलाज भी किया जाएगा। कैंसर उपचार की टीम भी उपलब्ध होगी और साथ ही गरीबों के लिए भी एनजीओ और विविध फाउंडेशन द्वारा इलाज की सुविधा की जानकारी भी दी जाएगी।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप का विशेष सहयोग : गायन द्वारा कैंसर एवं टीबी की जन जागरूकता करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के इस प्रयास में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दर्ज किया जाएगा, जिसमें यह 8 दिन का कार्यक्रम लगातार लाइव लिंक के जरिए उन तक पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद सभी कलाकारों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

Created On :   27 Jan 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story