- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ठगबाज मंदार कोलते सहित 12 आरोपियों...
नागपुर: ठगबाज मंदार कोलते सहित 12 आरोपियों पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज
- 12 आरोपियों पर धोखाधड़ी का एक और मामला
- ठगबाज मंदार कोलते सहित 12 के खिलाफ दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. आकृति एडवरटाइजिंग एजेंसी का मालिक व ठगबाज मंदार कोलते सहित 12 आरोपियों के खिलाफ धंतोली थाने में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग ने 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज कराया है। मंदार और उसके साथियों के काले कारनामों की लंबी सूची है। किसी समय वह अपनी विज्ञापन एजेंसी के माध्यम शहर के विभिन्न समाचार पत्रों को विज्ञापन देकर उनके लाखों रुपए डकार गया था। इस मामले में भी बजाजनगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज है।
धंतोली थाने में ठगी का दूसरा मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धंतोली थाने में ठगबाज मंदार कोलते और उसके साथी दीपांकर सरकार, अमजद खान, चंद्रशेखर रामटेके, पांडुरंग ईसारकर, प्रमोद कडू, प्रदीप, सूरज, मंगेश पाटकर उर्फ दिनेश कदम, भरत सुलेमान, अमन पांडे व राजू मंडल के खिलाफ दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। यह मामला जरीपटका क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में रहने वाली स्वाती किशनचंद रामनानी की शिकायत पर धंतोली थाने में गुरुवार, 19 अक्टूबर को दर्ज किया गया। आरोपियों के गिरोह ने स्वाति के साथ जून से 19 अक्टूबर 2023 के दरमियान करीब 1 करोड़ रुपए की ठगी की। इसकी भी जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मंदार और उसके साथियों ने उन्हें ट्रेंड प्राॅफिट फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी और निवेश करने पर 50 प्रतिशत लाभ होने का लालच दिया। आरोपियों ने स्वाति को साईं मंदिर, वर्धा रोड के पास कोलते के ऑफिस में बुलाया।
स्वाति को आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि निवेश करने पर उसे बड़ा लाभ मिलेगा। आरोपियों के झांसे में आने पर स्वाति से उन्होंने समय- समय पर करीब 1 करोड़ रुपए निवेश के नाम पर लिए, लेकिन स्वाति को कोई लाभ नहीं दिलाया। स्वाति ने अपने 1 करोड़ रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों के खिलाफ स्वाति ने आर्थिक अपराध शाखा पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक के पास शिकायत की। मामले की छानबीन के बाद मंदार सहित 12 आरोपियों पर धारा 406, 420, 120(ब), 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीन आरोपियों को दोबारा 4 दिन का पीसीआर
शहर के कोयला कारोबारी अंकुर कुमार अग्रवाल के साथ 5.39 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी मंदार कोलते, मंगेश पाटेकर उर्फ दिनेश कदम और गोयल उर्फ सूरज डे मुंबई निवासी का शुक्रवार को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर पुलिस ने दोबारा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियाें को 4 दिन की पुलिस िरमांड पर भेजने का आदेश दिया है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में 5.39 करोड़ रुपए की ठगी की जांच शुरू है। मंदार कोलते सहित 18 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज है।
Created On :   21 Oct 2023 11:54 AM GMT