हफ्ता वसूली: गैंगस्टर सुमित पर एक और मामला दर्ज

गैंगस्टर सुमित पर एक और मामला दर्ज
50 हजार रु.का मांगा हफ्ता, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गिट्टीखदान के गैंगस्टर सुमित ठाकुर के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया। यह मामला गिट्टीखदान थाने में धारा 386, 504 के तहत दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने गिट्टीखदान क्षेत्र के एक जुआ अड्डा संचालक से 50 हजार रुपए का हफ्ता मांगा। आरोपी सुमित और उसकी गैंग पर जरीपटका थाने में अपहरण, हत्या के प्रयास का पहले से ही मामला दर्ज है। जरीपटका थाने में सुमित और गैंग ने शिकायतकर्ता को पिस्तौल की नोक पर धमकाया था। इस मामले में फरार चर्चित अपराधी सुमित ठाकुर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसे ढूंढने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सुमित सहित 5 आरोपियों की तलाश जरीपटका पुलिस कर रही है। उसके करीबी साथी तिरुपति भोगे को मंगलवार को अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 ने गिरफ्तार किया। तिरुपति भोगे पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जुआ अड्डा बंद हो जाने से उसे लाखों रुपए मिलनेवाली नाल बंद हो गई थी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोरेवाड़ा जूनी बस्ती नागपुर निवासी गणेश उर्फ गुही आनंदराव चाचेरकर (39) ने गिट्टीखदान थाने में गैंगस्टर सुमित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी सुमित ने गत 1 अक्टूबर को गणेश उर्फ गुही चाचेरकर से हफ्ता मांगा। चर्चा है कि गणेश उर्फ गुही चाचेरकर भी गिट्टीखदान इलाके में जुआ अड्डा चलाया करता था। अड्डे पर कोई जुआरी किसी प्रकार का हंगामा खड़ा न करे, इसके लिए वह सुमित की धौंस उसके अड्डे पर आनेवालों को दिया करता था। इसके बदले में सुमित ठाकुर की गाहे बगाहे जरूरतों को पैसे देकर पूरी करता था। सुमित की गिट्टीखदान थाने में कुछ पुलिसकर्मियों से करीबी संबंध होने के कारण उसके जुआ अड्डे पर थाने के कर्मचारी कार्रवाई नहीं करते थे। उसके खिलाफ जब जरीपटका थाने में मामला दर्ज हुआ तो वह गुही से पैसे की मांग करने लगा। गुही का कुछ समय पहले ही जुआ अड्डा बंद हो जाने से उसे लाखों रुपए मिलनेवाली नाल बंद हो गई तो वह सुमित ठाकुर से कन्नी काटने लगा था। इसके चलते सुमित ने उससे हफ्ता मांगा और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके पहले गुही के खिलाफ भी जुआ अड्डा संचालित करने के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चर्चा है।

आरोपी की धमकी से घबराकर गुही ने कराई शिकायत दर्ज : घटना के दिन शाम करीब 6 से रात 10 बजे के दरमियान गुही गोरेवाड़ा फाॅरेस्ट गेट के पास, गिट्टीखदान परिसर में खड़ा था। इस दौरान गुही का परिचित आरोपी सुमित ठाकुर (38) फ्रेड्स काॅलोनी प्रेरणा नगर, काटोल रोड, नागपुर निवासी उसके पास पहुंचा। उसने गुही से 50 हजार रुपए का हफ्ता मांगा। गुही ने सुमित ठाकुर से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं पैसे नहीं दे सकता हूं। यह सुनते ही आरोपी सुमित आगबबूला हो गया और गुही को गालीगलौज करने लगा। गुही को धमकाते हुए कहने लगा कि तू मुझे पहचानता नहीं क्या, मुझे पैसा तो देना ही पड़ेगा, नहीं तो मैं तुझे जान से मार दंूगा’। आरोपी की धमकी से घबराकर गुही ने गिट्टीखदान थाने में 7 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई। थाने के उपनिरीक्षक पेठे ने आरोपी सुमित ठाकुर के खिलाफ हफ्ता मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। गिट्टीखदान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   9 Nov 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story