बेजुबानों की बुझाए प्यास: प्राणी मित्रों ने क्षेत्र के नागरिकों को जलकुडों में पानी भरने की सौंपी जिम्मेदारी

प्राणी मित्रों ने क्षेत्र के नागरिकों को जलकुडों में पानी भरने की सौंपी जिम्मेदारी
  • बेजुबान पशु-पक्षियों और प्राणियों की जान चली जा रही
  • गर्मी से हाहाकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर| शहर में भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पशु-पक्षियों और प्राणियों की जान चली जा रही है। राहों में बेजुबान जीवों की प्यास बुझाने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मांगल्य फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह रास्ते पर पानी के जलकुंड लगवाए गए हैं और वहां के प्राणी मित्रों को जलकुंड में पानी भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य में सर्प व प्राणी मित्र चैताली भस्मे के नेतृत्व में कार्य हो रहा है।

शहर के जिन इलाकों में जलकुंड लगाए गए हैं, उनमें जयदुर्गा ले-आउट, उमंग सोसाइटी नंदनवन, चिटणीस नगर, धारीवाल लेआउट, मौसम कॉलोनी, नवनाथ सोसाइटी, जयदुर्गा नगर, ओल्ड सुभेदार ले-आउट, मनीष नगर, आठ रास्ता चौक लक्ष्मीनगर, सहकार नगर, रामेश्वरी, खरबी, हसनबाग आदि स्थानों का समावेश है। इस कार्य में आकाश गांधरे, नितीन गंधारे, सचिन भस्मे, निखिल गायकवाड़, मिलिंद राउत, किशोर सालवी, प्रदीप केचे, विनर्स बांबोडे, अक्षया पाटील, मर्सी अब्राहम, देवयानी पाटील, विजू डोंगरे, छाया साखरकर आदि का सहयोग मिल रहा है।

सुबह-शाम जलकुंड में पानी भरने का महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी प्राणी मित्र मंदिरा चौधरी, रुचि पांडे, संगीता दलवी, प्रीति कांबले, मंदा मंडुलवार, सुनीता शेंद्रे, श्रद्धा चौबे, शुभांगी महाजन, ललिता मेश्राम, कस्तूरी दुपलिवार प्रीति धर्माधिकारी ने बखूबी निभाई।

Created On :   28 May 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story