विधानसभा: महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट सहकारी बैंक में गड़बड़ी मामले में होगी कार्रवाई : पाटील

महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट सहकारी बैंक में गड़बड़ी मामले में होगी कार्रवाई : पाटील
अनियमितता के संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट सहकारी बैंक में आर्थिक गड़बड़ी के मामले की आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। राजस्व मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने विधानसभा में प्रश्नकाल में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन महामंडल के कामगारों के हित के लिए महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट सहकारी बैंक की स्थापना की गई है। इस बैंक के लिए नया संचालक मंडल चुना गया है। संचालक मंडल के निर्णय व उनके कार्यकाल में आर्थिक कामकाज की जांच के लिए जिला उपनिबंधक मुंबई 1 की नियुक्ति की गई है। दो माह में जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। वह रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को दी जाएगी। सहकारी बैंक में अनियमितता के संबंध में योग्य कार्रवाई की जाएगी।


Created On :   15 Dec 2023 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story