- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्रग्स विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई,...
सख्ती: ड्रग्स विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई, मुंबई, नाशिक में कार्रवाई जारी
- मुंबई, नाशिक में कार्रवाई जारी
- अन्य क्षेत्राें में भी गति तेज होगी
- गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य में ड्रग्स विक्रेताओं की विशेष धर-पकड़ होगी। जिला स्तर पर जांच एजेंसियों को इस मामले में एक्टिव किया जा रहा है। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। पुणे के ससून अस्पताल में ड्रग्स तस्करी प्रकरण सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष कार्रवाई की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि ड्रग्स तस्करी प्रकरण के आरोपी ललित पाटील को जल्द पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पाटील फरार है। विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में फडणवीस ने कहा-क्राइम कंट्रोल परिषद की सभी यूनिट्स को ड्रग्स विक्रेताओं पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मुंबई व नाशिक में कार्रवाई शुरू है। राज्य के अन्य क्षेत्राें में भी कार्रवाई को गति मिलेगी। केंद्र सरकार भी इस ओर ध्यान दे रही है। समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना के संबंध में प्रसारित वीडियाे के मामले में सरकार ने गंभीर दखल ली है। संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि सुरक्षित प्रवास के लिए जनजागृति की जाएगी।
बोरवणकर के मामले में कहा
पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त मीरा बोरवणकर ने पुस्तक में लिखा है कि पुलिस निवास स्थान के लिए आरक्षित भूखंड को नीलाम करने के संबंध में तत्कालीन पालकमंत्री ने दबावा लाया था। बोरवणकर ने साफ तौर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष की आलोचना की है। इस विषय पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्होंने न तो पुस्तक पढ़ी है न कि उन्हें कुछ जानकारी है। बोरवणकर ने क्या आरोप किया इस संबंध में भी जानकारी नहीं है।
Created On :   17 Oct 2023 4:27 PM IST