सफाई: तीनों नदियों से निकाला 1.31 लाख क्यूबिक मीटर मलबा ,सफाई कार्य हुआ पूर्ण

तीनों नदियों से निकाला 1.31 लाख क्यूबिक मीटर मलबा ,सफाई कार्य हुआ पूर्ण
  • आयुक्त डा. चौधरी ने लिया जायजा
  • नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी की सफाई
  • बरसात में नहीं होगा जलजमाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका प्रशासन के मुताबिक बरसात पूर्व तीनों नदियों का सफाई कार्य पूरा किया जा चुका है। तीनों नदियों से करीब 1 लाख 31 हजार क्यूबिक मीटर मलबा निकाला गया है। शहर में नदियों और 227 नालों की सफाई को 1 जनवरी से आरंभ किया गया था। पिछले 3 माह में बेहद गंभीरतापूर्वक प्रयास करते हुए शहर में नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी की सफाई की गई है। शहर में नाग नदी करीब 16.58 किमी, पीली नदी 17.42 और पोहरा नदी 15.17 किमी क्षेत्र में फैली हुई है। सफाई अभियान में नाग नदी से 64896.05 क्यूबिक मीटर, पीली नदी से 31630 क्यूबिक मीटर और पोहरा नदी से 34903.12 क्यूबिक मीटर मलबा निकालने की जानकारी अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार ने दी है। इस मर्तबा बरसात में तीनों नदियों के साथ ही नालों के प्रवाह थमने से जलजमाव की स्थिति नहीं बनने की उम्मीद की जा रही है। सफाई अभियान को आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने भी प्रत्यक्ष निरीक्षण कर जायजा लिया है।

गंदगी फैलाने पर 68 मामले दर्ज : मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने और पाबंद कैरी बैग इस्तेमाल करने को लेकर बुधवार को 68 मामले दर्ज कर 39800 रुपए का दंड वसूल किया। शहर को स्वच्छ रखने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवालों से 15 मामले में 6 हजार रुपए, रास्तों, फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 3 मामले में 300 रुपए का दंड किया गया। इसके अलावा लाजिंग बोर्डिंग, सिनेमा हॉल, मंगल कार्यालय होटल और रेस्टॉरेंट को रास्ते पर कचरा डालने को लेकर 2 मामले में 800 रुपए रास्ते पर कमान, स्टेज और मंडप लगाने को लेकर 11 मामले में 11500 रुपए समेत अन्य मामलों में जुर्माना वसूल किया गया। मेडिकल बायोवेस्ट को सामान्य कचरे में मिलाने को लेकर एक मामले में 10 हजार रुपए समेत 68 मामलों में 39 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया सभी कार्रवाई पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।

9 मामलाें में 70 हजार जुर्माना : प्रतिबंधक प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने समेत 9 मामलों में 70 हजार रुपए का दंड वसूला गया। गांधीबाग जोन अंतर्गत भालदारपुरा के डोंबरे इंटरप्राइजेस के संचालक सुनील डोंबरे और सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत रामसुमेर नगर के श्याम स्वीट्स के संचालक दर्शन भेंडे को पाबंद प्लास्टिक इस्तेमाल को लेकर प्रत्येक को 5 हजार रुपए का दंड किया। इसके अलावा मंगलवारी जोन अंतर्गत मानकापुर रिंग रोड के कासिफ क्लीनिक के संचालक डॉ. कासिफ सैय्यद, लक्ष्मी नगर जोन अंतर्गत कांग्रेस नगर के मल्टीकेयर अस्पताल और सहकार नगर के स्टेला अपार्टमेंट के नितीन त्रिवेदी और धंतोली जोन अंतर्गत चंद्र नगर के गैलेक्सी एसोसिएटस के संचालक रमेश कोठाडिया को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने को लेकर प्रत्येक को 10 हजार रुपए का दंड किया गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत वायुसेना नगर के कमल पॉलिक्लीनिक के डॉ. वी. एस. वारनकर को मेडिकल बायोवेस्ट को सामान्य कचरे में मिलाने को लेकर 10 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया।

Created On :   27 Jun 2024 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story