रिश्वत: घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर सहित दो गिरफ्तार

घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर सहित दो गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने के बाद सकारात्मक प्रस्ताव तैयार करने मांगी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा जिले में एक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने के बाद सकारात्मक प्रस्ताव तैयार करने के बदले में 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सतीश हीरसिंह चौहान सहित दो आरोपियों को एसीबी ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते ड्रग इंस्पेक्टर का करीबी व्यक्ति को पकड़ने के बाद उसे दबोच लिया गया। एसीबी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सतीश चौहान (48) वर्धा निवासी के पास वर्ष 2019 से नागपुर एफडीए के अन्न व औषधि प्रशासन विभाग में सहायक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार था। उसका वर्धा से ड्रग इंस्पेक्टर के पद से जल्द तबादला भी होने वाला था। सतीश चौहान मूलत: प्लॉट नं. 27, भाग्योदय कॉलोनी, एमआईडीसी रोड, अमरावती निवासी है।

रकम नहीं देना था : स्नेहल नगर वर्धा निवासी व 37 वर्षीय शिकायतकर्ता की मेडिकल एजेंसी व शॉप है। उसकी शॉप में अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सतीश चौहान निरीक्षण करने गया था। निरीक्षण के बाद सतीश ने उससे कहा था कि उसके पक्ष में सकारात्मक प्रस्ताव तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए देना होगा। इस कार्य में सतीश ने निजी व्यक्ति प्रवीण यादवराव पाथरकर (46) केलकर वाडी, वर्धा निवासी को शामिल किया। शिकायतकर्ता ने 10 में से 7 हजार रुपए देने की तैयारी दिखाई। शिकायतकर्ता यह रकम देना नहीं चाहता था। उसने नागपुर परिक्षेत्र के एसीबी कार्यालय में शिकायत की।

वर्धा शहर थाने में मामला दर्ज : सतीश का भरोसेमंद साथी प्रवीण पाथरकर ने रिश्वत ली, इस दौरान जाल बिछाकर बैठे एसीबी के दस्ते ने पहले प्रवीण को उसके बाद सतीश चौहान को धर-दबोचा। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ वर्धा शहर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपाधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

वर्धा शहर थाने में मामला दर्ज : सतीश का भरोसेमंद साथी प्रवीण पाथरकर ने रिश्वत ली, इस दौरान जाल बिछाकर बैठे एसीबी के दस्ते ने पहले प्रवीण को उसके बाद सतीश चौहान को धर-दबोचा। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ वर्धा शहर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपाधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

Created On :   2 Nov 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story