- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दोपहिया वाहन चाेर माल सहित पकड़ाया...
चोरी: दोपहिया वाहन चाेर माल सहित पकड़ाया , 4 मामले हुए उजागर
- वी आर मॉल के पास से चोरी हुई थी एक्टिवा
- मामला दर्ज पुलिस ने छानबीन शुरू की
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इमामवाड़ा इलाके में एक दोपहिया वाहन चोर काे गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम रितेश उर्फ दद्दू अश्वजीत वानखेड़े (21) पांचनल चौक रामबाग इमामवाड़ा निवासी है। आरोपी से 4 मामले उजागर कर 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जूना बाबुलखेड़ा अजनी नागपुर निवासी वेदांत प्रवीण भोयर (18) ने इमामवाड़ा थाने में वाहन चोरी की शिकायत की है। वह इमामवाड़ा क्षेत्र में वी आर मॉल के पीछे कान्वेंट के सामने एक्टिवा क्रमांक एम एच 49 जेड - 1882 पार्क करके 7 मई को रात में मॉल में गया था। इस दौरान उसकी एक्टिवा चोरी हो गई। चोरी का मामला दर्ज पुलिस ने छानबीन शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रितेश वानखेड़े को पकड़ा गया। आरोपी ने इमामवाड़ा क्षेत्र से होंडा यूनिकॉर्न क्रमांक एम एच 49 जेड - 7307, एक्टिवा क्रमांक एम एच 49 वी- 2337, अजनी क्षेत्र से ड्रिम युग मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 31 ई एस- 1432 व उक्त नंबर की एक्टिवा चोरी करने की बात कबूल की। आरोपी से वाहन चोरी के 4 मामले उजागर किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। इमामवाड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, हवलदार गणेश घुगुलकर, अमित पात्रे, भगवती ठाकुर, वीरेंद्र गुलरांधे व चंद्रशेखर डेकाटे ने कार्रवाई की।
नौकरी के नाम पर लाखों से ठगी का मामला : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर और एक बेरोजगार को ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। इससे बुधवार को बर्डी थाने में और एक प्रकरण दर्ज िकया गया है। यह आरोपियों के खिलाफ तीसरा प्रकरण है। इस बीच एक आरोपी को िगरफ्तार िकया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी राजिव हीरास्वामी रेड्डी, मिर्जा वसीम बेग और शैलेष कोल्हे नामक व्यक्ति है। शैलेष को बुधवार को िगरफ्तार िकया गया है। आरोपियों ने धरमपेठ क्षेत्र के सौंदर्य इंस्टीट्यूट एंड फाइनेंशियल सर्विसेस की आड़ में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित बेरोजगार शिवा नामक युवक से सात लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। रुपए लेने के बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया गया था। उसके पहले भी आरोपियों ने और भी बेरोजगारों को इसी तरह से ठगा है। घटित वाकये से सिलसिलेवार आरोपियों के खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज िकए गए हैं।
Created On :   13 Jun 2024 2:49 PM IST