विकास: रवि भवन में बनेगी 5 मंजिला इमारत,उपकार्यकारी अभियंता के लिए बनेगा स्वतंत्र कार्यालय

रवि भवन में बनेगी 5 मंजिला इमारत,उपकार्यकारी अभियंता के लिए बनेगा स्वतंत्र कार्यालय
बजट सेशन के पहले प्रस्ताव सरकार को भेजने की तैयारी

विनोद झाड़े , नागपुर । लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तरफ से रवि भवन परिसर में 5 मंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस इमारत में हर मंजिल पर 6 सूट इस तरह कुल 30 सूट रहेंगे। यह प्रस्ताव उपकार्यकारी अभियंता से डिवीजन-1 के कार्यकारी अभियंता, अधीक्षण अभियंता से होकर मुख्य अभियंता के पास जाएगा। यहां से यह प्रस्ताव मान्यता के लिए सरकार के पास जाएगा। बजट सेशन के पहले यह प्रस्ताव सरकार को भेजने की तैयारी है।

रवि भवन में साल भर वीवीआईपी मूवमेंट रहती है। मंत्रियों के कॉटेज शासकीय अधिकारियों को देने से परहेज की जाती है। शासकीय दौरे पर आनेवाले सचिव या वरिष्ठ अधिकारियों के रहने की व्यवस्था रवि भवन की इमारत में की जाती है। कभी-कभी अधिकारियों के लिए कमरे (सूट) कम पड़ जाते हैं। भविष्य की जरूरत को देखते हुए उपकार्यकारी अभियंता कार्यालय ने रवि भवन में 5 मंजिला इमारत का प्रस्ताव तैयार किया है। इस इमारत में कुल 30 सूट रहेंगे। इसी तरह रवि भवन परिसर में उपकार्यकारी अभियंता के लिए नया कार्यालय बनाया जाएगा। इसी कार्यालय में स्टाफ के अलावा उपविभाग के अंतर्गत आनेवाले 5 शाखा अभियंताआें के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। रवि भवन में वर्तमान में उपकार्यकारी अभियंता जहां बैठते हैं, वह किसी जमाने में मंत्री का काटेज था। स्वतंत्र कार्यालय नहीं होने से मंत्री के कॉटेज को ही उपकार्यकारी अभियंता कार्यालय बनाया गया है। नया आॅफिस बनने के बाद इसे खाली करके कॉटेज के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

स्टोर गोदाम भी बनेगा : रवि भवन परिसर में जो स्टोर रूम हैं, वह छोटे पड़ रहे हैं। शीत सत्र के दौरान कमरों की कमी के कारण कई बार सामान बाहर रखने की नौबत आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए परिसर में बड़ा स्टोर गोदाम बनाने का प्रस्ताव है। मुख्य अभियंता कार्यालय की तरफ से सभी प्रस्ताव बजट सत्र के पहले सरकार को भेजने के प्रयास हैं, ताकि बजट सेशन में 10 फीसदी निधि का प्रावधान हो सके। अगर 10 फीसदी निधि का भी प्रावधान हुआ तो लोक कर्म विभाग टेंडर जारी कर सकेगा। इसके बाद जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे निधि का प्रावधान होते रहेगा।

Created On :   13 Jan 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story