एक्सीडेंट: मनपा के टैंकर ने दोपहिया वाहन चालक को कुचला , घटनास्थल पर ही हुई मौत

मनपा के टैंकर ने दोपहिया वाहन चालक को कुचला , घटनास्थल पर ही हुई मौत
  • सड़क किनारे अतिक्रमणकारी हाथठेलों से यातायात की समस्या
  • यातायात विभाग पर चालान की आड़ में वसूली करने का आरोप
  • वाहन चालकों को उठानी पड़ रही परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुकान के काम से बैंक जा रहे एक व्यक्ति को मनपा के टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसा बुधवार को दिनदहाड़े सीए रोड आंबेडकर चौक स्थित मेट्रो स्टेशन के पास में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि अतिक्रमित हाथठेलों के कारण यातायात की समस्या निर्माण हो रही है। यातायात विभाग यातायात को सुचारु करने के बजाय चालान की आड़ में वसूली करने में लगा हुआ है, जिससे शहर में जानलेवा हादसे हो रहे हैं। मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है और आएदिन वाहन चालक जगह की कमी के कारण एक दूसरे के वाहन से टकराते रहते हैं। इस बीच लडकगंज थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

मौके पर हुई मौत :आजमशहा ले-आउट नंदनवन निवासी विजय खंडेलवाल 66 वर्ष इतवारी लोहा ओली में शंकर नामक हार्डवेयर की दुकान में मैनेजर था। बुधवार की सुबह विजय अपने काम पर गया। उसके बाद सुबह करीब दस बजे वह दुकान के काम से सीए रोड आंबेडकर चौक स्थित कैनरा बैंक में दोपहिया वाहन क्र.एमएच 31 डीआर 2347 से जा रहा था। उस दौरान आंबेडकर चौक में ही मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आ रहे मनपा के पानी के टैंकर क्र.एमएच 31 सीवी 5746 के चालक शरमन यादव (32) पीली नदी निवासी ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए विजय को टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए विजय की मौके पर ही मौत हो गई।

अतिक्रमण से आए दिन हो रहे हादसे : हादसे के बाद लोगों के गुस्से से बचने के लिए आरोपी चालक वाहन लेकर भाग निकला था, जसे कुछ ही अंतराल पर पुलिस ने दबोच लिया। हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मेट्रो के उड़ानपुल के नीचे हाथठेला वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे यातायात की समस्या निर्माण हो गई है। मनपा और पुलिस विभाग भी अतिक्रमणकारियों को हटाने के बजाय चालान की आड़ में वसूली करने में लगे होने का आरोप परिसर में लोगों ने लगाया है। लोगों ने मार्ग के चारों तरफ फैला अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

Created On :   22 Feb 2024 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story