- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस निरीक्षक के नाम पर 1.10 लाख...
दबिश: पुलिस निरीक्षक के नाम पर 1.10 लाख की वसूली , फर्जी महिला वकील गिरफ्तार
- आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
- लॉकअप में बंद आरोपी को बाहर निकालने मांगा हफ्ता
- रकम लेने के बाद भी बाहर न निकालने पर आरोपी की पत्नी ने थाने में की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नागपुर । पुलिस निरीक्षक के नाम पर 1.10 लाख रुपए का हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में फर्जी महिला वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेणुका अमित तिवारी (30) टेम्पल बाजार रोड सीताबर्डी निवासी है। आरोप है कि आरोपी तिवारी ने कार्यालय में देह व्यापार का अड्डा शुरू करने के प्रकरण में लॉकअप में बंद आरोपी की पत्नी से उसे बाहर निकालने के बदले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नाम पर हफ्ता वसूली की।
कारोबार की आड़ में देह व्यापार : पुलिस के अनुसार आरोपी जय जोशी आलू-प्याज का कारोबार करता है। वह कॉटन मार्केट में दुकान के कार्यालय में महिलाओं से देह व्यापार कराता था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। गत 5 मई को रेणुका ने पुलिस निरीक्षक से मुलाकात की और खुद का परिचय वकील के रूप में दी। उसने जोशी से बातचीत करने की अनुमति पुलिस निरीक्षक से मांगी। उसके बाद जोशी को उसने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पैसे देकर बाहर निकालने का लालच दिया। दस्तावेज तैयार करने के लिए तिवारी ने जोशी की पत्नी नेहा से संपर्क कर लॉकअप से बाहर निकालने का झांसा दिया और करीब 1.10 लाख रुपए ले ली। जब आरोपी लॉकअप से बाहर नहीं आया तब नेहा ने रेणुका के खिलाफ शिकायत की।
थाने में ‘सेटिंग’ का दिखावा : आरोपी रेणुका ने नेहा को गणेशपेठ थाने के सामने रोककर खुद अंदर गई। सेटिंग करने की बात कहकर वह नेहा से बोली कि तुम्हारा पति शाम तक बाहर आ जाएगा। पुलिस को पैसे दे दिया है। इसके बाद मुझे फोन मत करना फोन टेप होगा। रात में जब नेहा का पति लॉकअप से बाहर नहीं आया तब उसने रेणुका को फोन लगाया तो उसका फोन बंद था।
Created On :   14 May 2024 12:54 PM IST