शोभायात्रा: गुरु नानक देव की जयंती पर 15 से निकलेगी प्रभातफेरी

गुरु नानक देव की जयंती पर 15 से निकलेगी प्रभातफेरी
झांकियों रहेंगी आकर्षण का केन्द्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरु नानक देव जयंती निमित्त जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा झांकियों के साथ 13 दिवसीय प्रभातफेरी का आयोजन 15 से 27 नवंबर 2023 तक किया गया है। प्रभातफेरी का यह 54वां वर्ष है। प्रभातफेरी में प्रातः 4 बजे निकलेगी जिसमें ‘वाहुगुरु नानकदेव धनगुरु नानकदेव’ का कर्णप्रिय जयघोष करते हुए लोग चलेंगे। 2 घंटे नगर कीर्तन करती हुई 6 बजे श्री कलगीधर सत्संग मंडल के प्रांगण में पहुंचने पर रागियों द्वारा सत्संग, प्रवचन, श्री दसम ग्रंथ में वर्णित मां भगवती की स्तुति, अनंद साहिब, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।

श्रद्धालुओं को नित्य चाय-दूध-बिस्किट-तोश वितरित किया जाएगा। संयोजक दादा माधवदास ममतानी ‘वकील साहिब’ के अनुसार प्रभातफेरी में गुरु नानक देव जी की आशीर्वाद मुद्रा वाली झांकी, गुरु अंगददेव, गुरु अमरदास, गुरु रामदास, गुरु अरजनदेव, गुरु हरगोविंंद, गुरु हरिराइ साहिब, गुरु हरिक्रिशनदेव, गुरु तेगबहादर, गुरु गोविंदसिंह, आदि शक्ति भवानी माता की झांकियों का समावेश होगा। प्रभातफेरी जरीपटका के अलावा हुडको कालोनी, हाउसिंग बोर्ड सोसायटी, आहुजानगर, कुशी नगर, विश्व ज्योति कॉलोनी, अशोक नगर, कमाल टाकीज रोड, कड़बी चौक, बैरामजी टाऊन, मेकोसाबाग में भ्रमण करेगी। श्रद्धालुओं के लिए जरीपटका के अलावा बाहर से आने-जाने वालों हेतु वाहन व्यवस्था का प्रबंध श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा निजी वाहनों से किया जाएगा। श्री गुरु नानकदेव जयंती पर 27 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी की पालकी व गुरुओें की आकर्षक झांकियों सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Created On :   9 Nov 2023 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story