नागपुर: जिले में 6 महीने बाद कल से फिर शुरू होंगे 11 रेत डिपो, धारकों को निर्देश

जिले में 6 महीने बाद कल से फिर शुरू होंगे 11 रेत डिपो, धारकों को निर्देश
  • जिलाधिकारी ने डिपो धारकों को दिए निर्देश
  • पर्यावरण क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. लगभग 6 महीने के अंतराल के बाद पर्यावरण क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी होने के बाद सोमवार से जिले के सभी 11 डिपो से अब रेत मिलना शुरू होगी। शनिवार को डेपो शुरू करने संबंधित सभी औपचारिकता पूर्ण कर जिलाधिकारी ने सभी डिपो धारकों को सोमवार से रेत डिपो चालू करने की अनुमति प्रदान की है। अब सेतु अथवा ऑनलाइन पोर्टल से बुकिंग कर रेत खरीदी की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर में ‘पर्यावरण सर्टिफिकेट के अभाव में अटका रेत डिपो’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पर्यावरण क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलते ही जिलाधिकारी द्वारा बंद पड़े डिपो को शुरू करने के आदेश दिए गए। बताया जा रहा रेत डिपो बंद होने से पूरे जिले में रेत की किल्लत के चलते निर्माणाधीन कार्य ठप पड़ गए थे।

सरकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं। इसका सीधा असर आम जनता तथा निर्माण कार्यों से जुड़े कामगारों के जीवनयापन पर पड़ने लगा था। इसके अलावा रेत चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई थी। नतीजतन रेत डेपो से 600 रुपए ब्रास मिलने वाली रेत 30 हजार रुपए में खरीदना मजबूरी बन गई थी।



Created On :   4 Feb 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story