- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस बार जीते 9 मुस्लिम उम्मीदवार,...
Mumbai News: इस बार जीते 9 मुस्लिम उम्मीदवार, 2019 में थे 10 - एमआईएम को एक सीट का नुकसान
- सपा ने बचाए रखा अपना गढ़
- एमआईएम को एक सीट का नुकसान
Mumbai News : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे शनिवार को घोषित हुए। इन 288 सीटों पर महायुति, महाआघाडी, एमआईएम, सपा, वंचित बहुजन आघाडी एवं क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही निर्दलीय के रूप में कुल 420 मुस्लिम उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से सिर्फ 2 फीसदी यानी 9 मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतकर विधायक के रूप में विधानसभा पहुंच पाए हैं। हालांकि 2019 के मुकाबले इस बार मुसलमानों का प्रतिनिधित्व घट गया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 मुस्लिम उम्मीदवार विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को प्रतिनिधित्व देने की मांग पर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कोटे से मुसलमानों को उम्मीदवारी दी थी। महायुति में सहयोगी रही शिवसेना (शिंदे) और रांकापा (अजित) ने मिलाकर सात मुसलमानों को अपनी पार्टी से उम्मीदवारी दी थी। इसके अलावा महाविकास आघाडी ने 14 मुसलमानों को उम्मीदवारी दी थी, जिसमें से कांग्रेस ने 9, शिवसेना (उद्धव) ने एक और रांकापा ने 4 मुसलमानों को उम्मीदवारी दी थी, जबकि एमआईएम ने 12, समाजवादी पार्टी ने 6 और वंचित बहुजन आघाडी ने 20 मुसलमानों को उम्मीदवार बनाया था। शेष 361 मुस्लिम उम्मीदवार क्षेत्रीय पार्टी और निर्दलीय के रूप में इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान चांदीवली से चुनाव हार गए।
यूं घटती-बढ़ती रही संख्या
साल मुस्लिम विधायक
1999 -13
2004 -11
2009 -11
2014 -09
2019 -10
2024 -09
इन उम्मीदवारों की हुई जीत
- अमीन पटेल (कांग्रेस)
- असलम शेख (कांग्रेस)
- हारून खान (शिवसेना उद्धव)
- हसन मुश्रीफ (राकांपा अजित)
- सना मलिक (राकांपा अजित)
- अब्दुल सत्तार (शिवसेना शिंदे)
- अबू आसिम आजमी (समाजवादी पार्टी)
- रईस शेख (समाजवादी पार्टी)
- मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (एमआईएम)
अबू आसिम आजमी, सपा विधायक ने कहा कि मुझे हराने के लिए मेरे विरोधियों एमआईएम और नवाब मलिक ने काफी घेराबंदी की पर इस घेराबंदी को स्थानीय मतदाताओं ने तोड़कर मुझे चौथी बार विधायक चुना है।
सपा ने बचाए रखा अपना गढ़, एमआईएम को एक सीट का नुकसान
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में सपा ने मानखुर्द-शिवाजी नगर और भिवंडी-पूर्व विधानसभा सीट जीती थी। इस बार भी इन दोनों सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से जहां सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने चौथी बार जीत हासिल की है, वहीं भिवंडी-पूर्व विधानसभा सीट से रईस शेख ने दूसरी बार जीत हासिल की है। हालांकि इस विधानसभा चुनाव में एमआईएम को एक सीट का नुकसान हुआ है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में एमआईएम ने मालेगांव सेंट्रल और धुले शहर से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार एमआईएम को धुले शहर सीट गंवाना पड़ा। धुले शहर सीट से एमआईएम के शाह फारूक अनवर बुरी तरह हारे हैं, जबकि मालेगांव सेंट्रल से यहां के वर्तमान विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने बहुत कम वोटों से अपनी जीत बरकरार रखी है। इस चुनाव में एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील औरंगाबाद-पूर्व सीट से पराजित हो गए।
Created On :   24 Nov 2024 6:15 PM IST