- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कंस्ट्रक्शन साईट पर स्प्रिंकलर का...
Mumbai News: कंस्ट्रक्शन साईट पर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल न करने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई - पंकजा
- फरवरी तक मुंबई की हवा गुणवत्ता सुधारने का निर्देश
- पर्यावरण मंत्री मुंडे ने की अधिकारियों के साथ बैठक
- प्रदूषण नियंत्रण के लिए मोबाइल एप
Mumbai News. राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरवरी माह तक मुंबई की हवा की गुणवत्ता सुधारी जाए। महानगर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पंकजा ने मंगलवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन साईट पर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल न करने पर कार्रवाई की जाए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल फिलहाल मुंबई के हवा गुणवत्ता अच्छी है पर फरवरी तक इसे और अच्छा करने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि मुंबई में फिलहाल हवा में कणों का प्रमाण (पीएम 2.5 और पीएम 10) बढ़ने से प्रदूषण बढ़ा है। हवा में धूल का प्रमाण कम करने के लिए निर्माण कार्य स्थलों व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन साईट पर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल अनिवार्य है। इसका उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस बात की जांच की जाए कि कंस्ट्रक्शन साईट पर नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए मोबाइल एप
प्रदूषण नियंत्रण में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए एप तैयार किया जाएगा। इस एप के माध्यम से लोग प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें कर सकेंगे। इससे शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग कार्रवाई कर सकेंगे। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि मुंबई में बेकरी और रेस्टोरेंट की तंदूर भट्टी से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसको रोकने लिए सभी तंदूर भट्टी इलेक्ट्रिक और बेकरी पीएनजी पर चलाए जाए। इसके लिए एक नीति तैयार करने का निर्देश पर्यावरण मंत्री मुंडे ने दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुदान देने के प्रावधान भी करने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण दूर करने मासिक समय सारिणी तैयार किया जाए। बैठक में पर्यानरण विभाग की सचिव विनिता सिंगल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव डॉ. अविनाश ढाकणे सहित मुंबई महानगरपालिका, एमएमआरडीए, एमएसआरडीसी, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   7 Jan 2025 9:41 PM IST