- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रग्स की सप्लॉय, पुलिस ने...
ड्रग्स की सप्लॉय, पुलिस ने उच्चशिक्षित पांच युवकों को किया गिरफ्तार
- नशा तस्करों ने अब ऑनलाइन नशीला पदार्थ बेचना शुरू किया
- ऑनलाइन ड्रग्स की बिक्री का पर्दाफाश
- पांच आरोपियों में एक आरोपी आईटी इंजीनियर है
डिजिटल डेस्क, पुणे. नशा तस्करों ने अब ऑनलाइन नशीला पदार्थ बेचना शुरू कर दिया है और नशीला पदार्थ घर पर ही पहुंचाया जा रहा है। पुणे पुलिस ने ऑनलाइन ड्रग्स की बिक्री का पर्दाफाश किया है। ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए ड्रग्स खरीदने और बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टीम ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 51 लाख रुपये मूल्य की एलएसडी (एलएसडी स्टैंप) दवा का जखीरा जब्त किया गया है।महाराष्ट्र के पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो दिन पहले पांच लोगों को एक मोबाइल एप्प के जरिए ड्रग्स सप्लॉय के मामले में गिरफ्तार किया था। यह युवक डार्कनेट वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ड्रग्स मंगवाया करते थे और एक दूसरे को मोबाइल एप्प के जरिए सप्लॉय किया करते थे।
चौंका देनेवाली बात यह है कि यह पांचों आरोपी उच्च शिक्षित हैं और एक पार्टी के दौरान पांचो की पहचान हुई थी। इन पांचो आरोपियों में एक आरोपी आईटी इंजीनियर है, एक आरोपी शेअर मार्केट में ट्रेडिग का काम करता है, एक आरोपी इंटीरियर डिजाइनर है। यह आरोपी एक दूसरों को ड्रग्स हैंड टू हैंड नहीं देते थे, उनको डर था कि उनका काला सच पकड़ा जाएगा, लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सके। पुणे में डुनजो के द्वारा ड्रग्स सप्लाय करने की घटना सामने आयी है, इस मामले में पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उच्चशिक्षित युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी युवक एकदूसरे को डुनजों के जरिए ड्रग्स भेजा करते थे और डुनजो एक ऐसी सेवा है जिसमें आप वस्तुओं को दूसरों को आधे घंटे के अंदर भिजवा सकते हैं।
इसका गलत इस्तेमाल युवकों ने ड्रग्स भेजन के लिए किया गया, हालांकि पुलिस यह जांच लगा रही है कि यह ड्रग्स युवक कहां से प्राप्त करते थे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड के मुताबिक, उनकी टीम को जानकारी मिली थी एक युवक ऑनलाइन ड्रग्स सप्लॉय करता है, इस मामले में रोहन दीपक गवई (24 वर्ष), सुशांत काशीनाथ गायकवाड़ (26 वर्ष), धीरज दीपक लालवानी (24 वर्ष), दीपक लक्ष्मण गहलोत (25 वर्ष) और ओंकार रमेश पाटिल (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   28 May 2023 6:04 PM IST