आयोजन: कर्जत में राकांपा (अजित) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शिविर

कर्जत में राकांपा (अजित) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शिविर
  • पार्टी के सभी प्रमुख नेता कर्जत पहुंचे
  • कर्जत में राकांपा (अजित) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शिविर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (अजित) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत कर दी है। इसी को देखते हुए अजित गुट ने गुरुवार से कर्जत में पार्टी पदाधिकारियों का दो दिवसीय विशेष शिविर रखा है, जिसमें कार्यकर्ताओं से मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की जाएगी। राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि कर्जत में दो दिवसीय शिविर में पार्टी के विस्तार और आगामी राजनीतिक स्वरूप को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इस शिविर में पार्टी के सभी सांसद ,विधायक, बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बुधवार को सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से और संसद का 4 दिसंबर से सत्र शुरू हो रहा है। एनडीए में अपनी भागीदारी किस पैमाने पर हो इसी विचार विमर्श के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा इस शिविर में पार्टी के पिछले चुनावी प्रदर्शन पर भी चर्चा की जाएगी। तटकरे ने कहा कि शिविर में राज्य में चल रहे मराठा और ओबीसी आंदोलन को लेकर भी चर्चा होगी। इससे पहले बुधवार को कर्जत में एक सभा को संबोधित करते हुए राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार ने कहा कि दो समाजों में किसी भी तरह का गतिरोध निर्माण नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभा में अजित ने प्रधानमंत्री के कामकाज की भी तारीफ की।

Created On :   29 Nov 2023 4:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story