सुरक्षा चूक मामला: शरद पवार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र

शरद पवार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र
  • संसद सदस्यों के निलंबन मामले में करें हस्तक्षेप
  • शरद पवार ने धनखड़ को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिख कर हाल ही में संसद में हुई सुरक्षा चूक की जांच करने और सांसदों के निलंबन में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगने वाले सांसदों को निलंबित करने का निर्णय जवाबदेही और पारदर्शिता के सिद्धांतों के विपरीत प्रतीत होता है। पवार ने धनखड़ को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की अखंडता तथा लोकतांत्रिक मूल्य बरकरार रखने के हित में इस मुद्दे पर ध्यान दें”। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि संसद सदस्य संसद सुरक्षा चूक मामले में स्पष्टीकरण मांगेंगे।

सरकार को भी इस मामले में आगे आकर बयान देना चाहिए था कि वह इसे कैसे संबोधित करना चाहती है। इस मामले में सरकार के रवैए को निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार ने न केवल इस तरह के बयान से खुद को दूर कर लिया है, बल्कि बयान की मांग करने वाले सदस्यों को निलंबित कर दिया है। सांसदों के निलंबन की कार्रवाई पूरी तरह गलत है।

Created On :   19 Dec 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story