जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाने सरहद ने अपनी जमीन की पेशकश की

जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाने सरहद ने अपनी जमीन की पेशकश की
  • मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एलजी मनोज सिन्हा से मांगी थी श्रीनगर में जगह
  • महाराष्ट्र भवन बनाने सरहद ने अपनी जमीन की पेशकश की
  • जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र भवन!

डिजिटल डेस्क, मुंबई/पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उनसे केंद्र शासित प्रदेश में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए भूमि आवंटित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री शिंदे के आग्रह के कुछ घंटे बाद ही पुणे की संस्था "सरहद' (एनजीओ) ने वहां स्थित अपना भूखंडे देने की पेशकश की। देश के सीमावर्ती राज्यों में सामाजिक कार्य में लगे एनजीओ ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 35 हजार वर्ग फुट का अपना भूखंड देने के लिए तैयार है।

"सरहद' के संस्थापक संजय नाहर ने कहा कि हमारे पास बड़गांव रेलवे स्टेशन के पास जमीन है, जो हवाईअड्डे से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर है। हम इसे महाराष्ट्र भवन का निर्माण करने के लिए देने के लिए तैयार हैं। नाहर ने कहा कि मैं बोर्ड के सदस्यों और ट्रस्टी के साथ इस विषय पर बातचीत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात कर चुका हूं। मुख्यमंत्री शिंदे से हम जल्द ही इस बारे में चर्चा करेंगे।

नाहर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में आने वाले मराठी पर्यटकों के लिए महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए श्रीनगर में जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया है। शिंदे ने पत्र में लिखा है कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके सक्षम नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जम्मू कश्मीर में सराहनीय प्रगति देखी है। इस क्षेत्र का विकास राज्यों का एकीकरण करने के लिए एक आदर्श अवसर प्रदान करता है। श्रीनगर में बनने वाला यह भवन न केवल महाराष्ट्र की कला, संस्कृति एवं व्यंजनों का प्रदर्शन करेगा बल्कि कश्मीर आने वाले मराठियों को आवास एवं सहायता भी प्रदान करेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम-संवाद स्थल

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह भवन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं संवाद के लिए एक जीवंत स्थल के रूप में कार्य करेगा और विचारों के समृद्ध आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। शिंदे ने कहा कि मैं कश्मीर में महाराष्ट्र भवन के निर्माण को महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के छात्रों, उद्यमियों और अधिकारियों के लिए साझा हितों से जुड़ने, संपर्क विकसित करने और सहयोग के एक केंद्र के रूप में देखता हूं।

सामाजिक सद्भाव से जुड़ा निर्णय

जम्मू कश्मीर में सरहद के एक समन्वयक जाहिद भट ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को यहां महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन देने का निर्णय लिया है। इस भवन से न सिर्फ सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा बल्कि पर्यटक हब बनने के साथ-साथ रोजगार अवसर भी बढ़ेंगे। आगे की चर्चा के लिए हम जल्द ही मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात करेंगे। नाहर ने मुख्यमंत्री शिंदे से महाराष्ट्र में जम्मू कश्मीर भवन के लिए पुणे में जमीन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया, जो कि समाज के कमजोर वर्गों के छात्रों की मदद करेगा।

Created On :   12 Jun 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story