- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीएसटी स्टेशन पर पकड़ा गया 60 लाख रु...
तलाशी से खुलासा: सीएसटी स्टेशन पर पकड़ा गया 60 लाख रु नगद, कैश वाले कार्टून को मिठाई का नाम दिया
- कैश वाले कार्टून को मिठाई का नाम दिया गया था
- महाराष्ट्र टॉप 10 में से चौथे स्थान पर जहां 431.35 करोड़ अवैध राशि जब्त
- सीएसटी स्टेशन पर पकड़ा गया 60 लाख रु नगद
डिजिटल डेस्क, मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मंगलवार को नागपुर से आयी दूरंतो ट्रेन के पार्सल बोगी में 60 लाख रूपया नगद पकड़ा गया। सीनियर इंस्पेक्टर विजय तायडे ने बताया कि आरपीएफ ने जब पार्सल बोगी की तलाशी ली तो 210 कार्टून में तीन कार्टून संदिग्ध नजर आए। जीआरपी ने कार्टून खोला तो एक कार्टून में 40 लाख और दूसरे में 20 लाख रूपया नगद पाया गया। जिसके बाद यह मामला आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। बता दे कि इस बोगी को साईं लॉजिस्टिक ने लीज पर लिया है आयकर विभाग जांच में जुटी हुई है। यह 60 लाख किसने किसे भेजा था अभी तक इस बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है पुलिस और आयकर विभाग मिलकर आगे की जांच कर रही है। रेलवे के बैगेज को पार्सल कोड दे दिया जाता है। जिसके अनुसार पुलिस उस पार्सल कोड का सत्यापन करके जांच कर रही है कि नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में पैसे किसने रखे थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वक्त देशभर में आचार संहिता चल रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस दौरान अतिरिक्त कैश ले जाने में सक्षम नहीं होने के बावजूद इतना कैश किसने और किसके लिए भेजा गया । बता दे कि चुनाव अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक नहीं ले जा सकता । लेकिन अभी भी कई लोग जरूरत से ज्यादा कैश लेकर चल रहे हैं. चुनाव आयोग ने अपने 75 साल के इतिहास में सबसे अधिक मात्रा में नकदी जब्त की है।
1 मार्च से 11 अप्रैल तक 421. 41 करोड़ की जब्ती
कैश -------------------39.10 करोड़
शराब -----------------27.18 करोड़
ड्रग्ज ------------------212.82 करोड़
मूल्यवान वस्तु --------63.82 करोड़
फ़िब्रिज -------------- 47 लाख
अन्य ---------------------78.02 करोड़
कुल ----------------------- 421.41 करोड़
Created On :   16 April 2024 4:45 PM GMT