विधान भवन: रोहित, सूर्या, शिवम और यशस्वी का सम्मान, शिंदे ने दिया 11 करोड़ का इनाम

  • सीएम शिंदे ने टीम इंडिया को दिया 11 करोड़ का इनाम
  • रोहित, सूर्या, शिवम और यशस्वी का विधान भवन में सम्मान

डिजिटल डेस्क, मुंबई. टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया पर इनामों की बारिश जारी है। शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टीम इंडिया को राज्य सरकार की ओर से 11 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। टीम इंडिया में खेलनेवाले मुंबई के खिलाड़ियों को शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से विधान भवन के सेंट्रल हॉल में सम्मानित किया गया। इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल रहे। इसके साथ ही टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और मसाज थेरेपिस्ट अरुण कनाडे को भी सम्मानित किया गया।

रोहित शर्मा, कप्तान, टीम इंडिया के मुताबिक महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार विधान भवन के सेंट्रल हॉल में सम्मानित होने का मौका मिला है। इससे बड़े गर्व की बात कोई और नहीं हो सकती। अगर सूर्या के हाथ में वह कैच नहीं बैठता तो फिर मैं उसे टीम से बाहर बैठा देता (मजाकिया अंदाज में)।

सूर्यकुमार यादव, खिलाड़ी के मुताबिक मैं जहां भी जा रहा हूं, मुझसे लोग उस कैच की बात ही करते हैं। विधान भवन में लोगों का जो उत्साह देख रहा हूं, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।

देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री-महाराष्ट्र के मुताबिक टीम को रोहित शर्मा जैसा लीडर मिला है, उससे हमें (नेताओं) भी सीखने की जरूरत है। रोहित जिस तरह से टीम को साथ लेकर चलते हैं वह युवाओं को एक सीख देने जैसा है।


Created On :   5 July 2024 3:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story