- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत का तंज - मोदी का उत्तराधिकारी...
Mumbai News: राऊत का तंज - मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा, फडणवीस बोले - वे अपने पद पर बने रहेंगे

- हमारे नेता हैं और वह अपने पद पर बने रहेंगे
- मोदी रविवार को संघ प्रमुख से मिले थे
Mumbai News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी वर्ष सितंबर में 75 वर्ष के हो रहे हैं। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में रिटायर होने जा रहे हैं, ऐसे में उनका उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा। राऊत ने कहा कि लेकिन मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) करेगा। हालांकि राऊत के बयान को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया है। फडणवीस ने कहा है कि मोदी साल 2029 के बाद भी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे नाम का सवाल है मैं किसी पीएम पद की रेस में नहीं हूं। राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा में अध्यक्ष पद से लेकर पीएम पद के उम्मीदवार का फैसला आरएसएस करता आया है। उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर है संघ जिसे चाहता है, वही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनता है। उन्होंने कहा कि मोदी का नागपुर जाकर सरसंघचालक से मिलना कोई साधारण बात नहीं है। क्या प्रधानमंत्री मोदी 75 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद रिटायरमेंट लेंगे, इस सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि वे सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए ही शायद आरएसएस के मुख्यालय गए थे। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार पिछले 10-11 सालों में मोदी कभी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए। हो सकता है वह संघ प्रमुख मोहन भागवत को रिटायरमेंट के बारे में बात करने के लिए गए हों। राऊत ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है आरएसएस देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। इसलिए देश में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर आरएसएस में जो भी चर्चाएं होती हैं वह बंद कमरे में होती हैं, इस बार कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इतना मैं जरूर कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से ही होगा।
राऊत के बयान पर मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी साल 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उनके उत्तराधिकारी की खोजबीन करने की जरूरत नहीं है। वह हमारे नेता हैं और अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुगलों में होता है कि पिता जिंदा है और बेटा राजा बनता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। फडणवीस ने कहा कि जहां तक मेरे नाम का सवाल है मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं।
मोदी रविवार को संघ प्रमुख से मिले थे
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय गए थे, जहां उन्होंने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी थी। इसके साथ ही मोदी ने आरएसएस संगठन की सराहना भी की थी।
भाजपा में है 75 साल का नियम
इस साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे। भाजपा में एक नियम है कि 75 साल के पार होने वाले नेता कम उम्र के नेताओं के लिए पद और जगह छोड़ देते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी को मुख्यधारा में आकर देश का नेतृत्व करने का मौका मिल सके। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने 75 साल की उम्र पूरी होने पर उन्हें पार्टी की मुख्य धारा से हटा दिया था। दरअसल 75 साल की उम्र में राजनीति छोड़ देनी चाहिए वाला बयान प्रधानमंत्री मोदी ने ही दिया था। ऐसे में अब सभी की निगाहें लगी हुई हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी 75 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे या फिर इस नियम में कोई बदलाव होगा।
Created On :   31 March 2025 9:58 PM IST