- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विश्व आर्थिक मंच की दावोस बैठक में...
Mumbai News: विश्व आर्थिक मंच की दावोस बैठक में महाराष्ट्र को बड़ी कामयाबी, 4.99 लाख करोड़ रुपए के निवेश करार
- मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड गया है प्रतिनिधिमंडल
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप करेगा 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश
- गढ़चिरौली में 5,200 करोड़ निवेश करेगा कल्याणी समूह
Mumbai News : स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के पहले दिन ही महाराष्ट्र को बड़ी कामयाबी मिली। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में घरेलू और विदेशी कंपनियों के साथ राज्य में 4 लाख 99 हजार 321 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड समझौते किए गए। इससे राज्य में लगभग 92 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश करार जेएसडब्ल्यू समूह की जिंदल स्टील के साथ किया गया है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने इस्पात, नवीनीकरण ऊर्जा, बुनियादी ढांचा (इन्फ्रास्ट्रक्चर), सीमेंट, लिथियम-आयरन बैटरी, सौर ऊर्जा और सेल मॉड्यूल के क्षेत्र में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे महाराष्ट्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
गढ़चिरौली में 5,200 करोड़ निवेश करेगा कल्याणी समूह
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि दावोस में पहला करार कल्याणी समूह के साथ गढ़चिरौली जिले के लिए हुआ। इससे जिले में चार हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। यह समूह रक्षा, इस्पात और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में विविधीकृत है।
इन समूहों के साथ भी समझौते
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, बालासोर एलॉयज, वारी एनर्जी, ब्लैक स्टोन, पंचशील रियल्टी, अवनि पावर, एस्सार, बुक माई शो, बिस्लेरी इंटरनेशनल सहित कई समूहों और कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने करार किए हैं। प्रस्तावित निवेश लॉजिस्टिक, ऑटोमोबाइल, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बुनियादी ढांचा, मनोरंजन, हरित ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों किया जाएगा।
पुणे के लिए फ्यूल से करार
इनमें से एक करार फ्यूल (फ्रेंड्स यूनियन फॉर एनरजाइजिंग लाइव्ज) के साथ किया गया है। इसके तहत महाराष्ट्र के 5 हजार युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पुणे में फ्यूल स्किल टेक विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी फैसला किया गया है।
महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन: जिंदल
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि आज महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। दावोस में बाहर बर्फबारी जरूर हो रही है, मगर राज्य को मिले निवेश प्रस्तावों से हम उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में ‘ईज ऑफ डूईंग' बिजनेस की प्रक्रिया आसन हो गई है। उन्होंने कहा कि बाहर निवेशकों की लंबी कतार लगी हुई है। मैंने उन निवेशकों से कहा कि एक बार महाराष्ट्र आएं, इसके बाद कभी यहां से नहीं जाएंगे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जेएसडब्ल्यू के सहयोग से गढ़चिरौली को ‘स्टील सिटी' बनाने का सपना साकार होगा। मुझे विश्वास है कि यह सहयोग औद्योगिक और आर्थिक महाशक्ति के रूप में महाराष्ट्र की स्थिति को और मजबूत करेगा, तथा हमारे लोगों के लिए नवोन्मेष, रोजगार सृजन और दीर्घकालिक समृद्धि को बढ़ावा देगा।
Live Updates
- 22 Jan 2025 5:55 PM IST
गढ़चिरौली में 5,200 करोड़ निवेश करेगा कल्याणी समूह
Mumbai News : स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के पहले दिन ही महाराष्ट्र को बड़ी कामयाबी मिली। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में घरेलू और विदेशी कंपनियों के साथ राज्य में 4 लाख 99 हजार 321 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड समझौते किए गए। इससे राज्य में लगभग 92 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश करार जेएसडब्ल्यू समूह की जिंदल स्टील के साथ किया गया है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने इस्पात, नवीनीकरण ऊर्जा, बुनियादी ढांचा (इन्फ्रास्ट्रक्चर), सीमेंट, लिथियम-आयरन बैटरी, सौर ऊर्जा और सेल मॉड्यूल के क्षेत्र में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे महाराष्ट्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
गढ़चिरौली में 5,200 करोड़ निवेश करेगा कल्याणी समूह
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि दावोस में पहला करार कल्याणी समूह के साथ गढ़चिरौली जिले के लिए हुआ। इससे जिले में चार हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। यह समूह रक्षा, इस्पात और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में विविधीकृत है।
Created On :   22 Jan 2025 5:54 PM IST