बॉम्बे हाईकोर्ट: 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कोल्हापुर में शराब की दुकान, बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत

4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कोल्हापुर में शराब की दुकान, बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत
  • 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित
  • कोल्हापुर में शराब की दुकान, बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की तरह ही कोल्हापुर में 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शराब की दुकान, बार और होटल खोलने की इजाजत दे दी है। अदालत ने कोल्हापुर के केतन बेसिन की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें कोल्हापुर में लोक सभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शराब की दुकान, बार और होटल को खोलने की इजाजत देने का अनुरोध किया गया था।

न्यायमूर्ति कमल खाता और न्यायमूर्ति श्याम सी.चांडक की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को लोकसभा चुनाव मतगणना के दिन ‘ड्राई डे' रद्द करने के लिए केतन बेसिन की ओर से वकील विक्रम उंद्रे की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील विक्रम उंद्रे ने दलील दी कि कोल्हापुर के जिलाधिकारी द्वारा सरकारी शराब बेचने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश से अवैध शराब बेचे जाने का अंदेशा है। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की दलील को स्वीकार करते हुए 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शराब की दुकान, बार और होटल खोलने की इजाजत दे दी।

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने 'ड्राई डे' का फैसला सुनाया था. जिला अधिकारी ने आदेश दिया कि मतदान से 48 घंटे पहले और मतगणना के दिन पूरे दिन ‘ड्राई डे' रहेगा. हालांकि इस फैसले से यह बात उठने लगी कि सरकारी शराब विक्रेताओं के साथ अन्याय हो रहा है। वोटों की गिनती और चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य क्या है? कोल्हापुर में राजनीतिक दलों के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतगणना के दिन शराबबंदी को लेकर आक्रामक थे. खंडपीठ के फैसले से अब मुंबई, नवी मुंबई, रायगढ़ और संभाजीनगर की तरह कोल्हापुर में भी दुकानदारों को राहत मिली है।

Created On :   3 Jun 2024 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story