- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राशन कार्ड धारकों को 15 अगस्त से 15...
राहत: राशन कार्ड धारकों को 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच बांटा जाएगा किट
- गणेशोत्सव पर लाभार्थियों को मिलेगा राशन किट
- 1 करोड़ 70 लाख 82 हजार 86 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
- खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के शासनादेश जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गौरी-गणपति उत्सव के उपलक्ष्य में सरकारी राशन दुकानों पर लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में प्रति एक राशन किट (आनंदाचा शिधा) उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य में 1 करोड़ 70 लाख 82 हजार 86 लाभार्थियों को राशन किट का लाभ मिल सकेगा। इस राशन किट में एक-एक किलो रवा, चनादाल, चीनी और एक किलो सोयाबीन तेल का समावेश होगा। लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच एक महीने की अवधि में ई-पॉस प्रणाली द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके पहले मानसून अधिवेशन के दौरान राज्य मंत्रिमंडल ने लाभार्थियों को राशन किट उपलब्ध कराने के फैसले को मंजूरी दी थी। शासनादेश के अनुसार सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिकता वाले परिवार, छत्रपति संभाजीनगर और अमरावती विभाग और नागपुर विभाग के वर्धा इन 14 किसान आत्महत्याग्रस्त वाले एपीएल (केशरी) राशन कार्ड धारकों को राशन किट का लाभ मिल सकेगा।
सरकार ने गौरी-गणपति उत्सव के मौके पर प्रति राशन कार्ड एक राशन किट खरीदने के लिए 543 करोड़ 21 लाख रुपए और वितरण समेत अन्य खर्च के लिए 19 करोड़ 3 लाख रुपए को मंजूरी दी है।
Created On :   13 July 2024 7:58 PM IST