- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के 18 मेडिकल और डेंटल...
स्वास्थ्य: महाराष्ट्र के 18 मेडिकल और डेंटल अस्पताल में खुलेंगी जेनेरिक दवाई की दुकानें
- राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी
- एमआरपी पर 10 प्रतिशत छूट देना अनिवार्य होगा
- अस्पताल परिसर में 200 से 250 वर्ग फुट जगह किराए पर दी जाएगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 18 मेडिकल और डेंटल महाविद्यालय व अस्पताल में अब जेनेरिक दवाई की दुकानें खुलेंगी। दुकान मालिक को 24 घंटे दवाई की दुकानें शुरू रखना पड़ेगा। दुकान में जेनेरिक दवाई उपलब्ध नहीं होने पर ब्रांडेड दवाई, सर्जिकल समेत अन्य सामाग्री (कंज्यूमेबल व इंप्लांट) को एमआरपी पर 10 प्रतिशत छूट देना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने 18 मेडिकल और डेंटल महाविद्यालय व अस्पताल में तीन संस्थान को दवाई दुकानें शुरू करने के लिए मंजूरी दी है। इसमें नेकोफ इंडिया लिमिटेड, एसएलएल लाइफ केयर लिमिटेड और एचएससीसी इंडिया लिमिटेड का समावेश है।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे के पास जेनेरिक दुकानें शुरू करने के लिए मंजूरी देने का अधिकार होगा। जेनेरिक दवाई की दुकानों को शुरू करने के लिए अस्पताल परिसर में 200 से 250 वर्ग फुट जगह किराए पर उपलब्ध कराई जाएगी। पहली बार 10 साल और उसके बाद अगले पांच साल के लिए दुकान किराए पर दी जाएगी। दुकान का किराया निश्चित करने की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की होगी। दुकानदारों को खरीदी व बिक्री के लिए कम से कम तीन रजिस्टर्ड दवाई बनाने वाली कंपनी को नियुक्त करना पड़ेगा।
इन मेडिकल और डेंटल अस्पताल में शुरू होगी दुवाई दुकान : सरकार ने अलिबाग के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, सिंधुदुर्ग के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, नागपुर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज व महाविद्यालय, नागपुर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल व अनुसंसाधन केंद्र, नागपुर के सरकारी दंत महाविद्यालय व अस्पताल, नागपुर मेडिकल कॉलेज, यवतमाल के श्री वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल व अस्पताल, अकोला के सरकारी मेडिकल महाविद्यालय व अस्पताल, लातूर के विलासराव देशमुख सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, जलगांव के सरकारी मेडिकल व अस्पताल, चंद्रपुर के सरकारी मेडिकल महाविद्यालय व अस्पताल, मिरज के सरकारी मेडिकल व अस्पताल, छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी दंत महाविद्यालय व अस्पताल, गोंदिया के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, नंदूरबार के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, धाराशिव के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और सातारा के सरकारी मेडिकल व अस्पताल में दुकानें शुरू होंगी।
Created On :   2 March 2024 7:17 PM IST