- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीएमएस, बीसीए, बीबीए और बीएमएम के...
अफवाहों को विराम: बीएमएस, बीसीए, बीबीए और बीएमएम के लिए कोई अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा नहीं
- सीईटी सेल ने विद्यार्थियों से किया आग्रह अफवाहों पर न करें भरोसा
- बीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीएमएम पाठ्यक्रमों के लिए कई अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया के जरिए विद्यार्थियों के बीच चल रही अफवाहों को विराम देते हुए महाराष्ट्र सीईटी सेल ने स्पष्ट किया है कि वहबीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीएमएम पाठ्यक्रमों के लिए कई अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए अफवाह चल रही है कि सीईटी सेल 20 और 21 जून को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त परीक्षा लेने जा रही है। सीईटी सेल ने कहा है कि यह सरासर अफवाह है और विद्यार्थी और अभिभावक इस पर भरोसा न करें। सीईटी सेल ने यह भी आग्रह किया है कि सोशल मीडिया के बजाय छात्र और अभिभावक सीईटी सेल की अधिकृत वेबसाइट से ही सूचना हासिल करें। दरअसल सबसे ज्यादा विद्यार्थी बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए परेशान है क्योंकि इस साल इसे व्यावसायिक कोर्स घोषित कर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के हवाले कर दिया गया जिसके बाद सीईटी सेल ने दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने जानकारी न होने के चलते प्रवेश परीक्षा ही नहीं दी।
अब संबंधित महाविद्यालयों में एक लाख से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं लेकिन 57 हजार विद्यार्थियों ने ही सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षा दी है। जिसका मतलब यह हुआ कि प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को दाखिला मिल जाए तो भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रहेंगी। इसी के चलते सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह की अफवाहों को हवा मिल रही है कि अतिरिक्त सीटों पर दाखिले के लिए सीईटी सेल दोबारा परीक्षा लेगा। हालांकि अब सीईटी सेल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब कोई परीक्षा नहीं लेने वाला।
Created On :   18 Jun 2024 10:24 PM IST