Mumbai News: बांद्रा के स्क्वायर मॉल में लगी आग, आग बुझाने में नाकाम रही फायर ब्रिगेड

बांद्रा के स्क्वायर मॉल में लगी आग, आग बुझाने में नाकाम रही फायर ब्रिगेड
  • बुलानी पड़ी एनडीआरएफ
  • पूरा सामान खाक
  • स्क्वायर मॉल में लगी आग
  • शेलार ने दिया जांच का निर्देश

Mumbai News . बांद्रा (पश्चिम) स्थित स्क्वायर मॉल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई थी। चार मंजिला इमारत में इलेक्ट्रानिक उपकरण, कपड़े और परफ्यूम की दुकानें थीं। आग में पूरा सामान राख हो गया। चौथी मंजिल पर स्थित दो होटल भी जल गए। सुबह 4.11 बजे लगी आग बुझाने में 13 घंटे लगे। खबर लिखे जाने के समय कूलिंग ऑपरेशन जारी था। मुंबई फायर ब्रिगेड आग काबू करने में विफल रहा। इसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बुलाया गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी। बिल्डिंग से धुआं बाहर आने लगा तब पता चला कि आग लगी है। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने जब आग बुझाने की कोशिश शुरू की, तब तक यह पूरी इमारत में फैल चुकी थी। यह इमारत पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दमकलकर्मी देरी से पहुंचे, जिस कारण आग फैल गई।

शेलार ने दिया जांच का निर्देश

राज्य के कैबिनेट मंत्री तथा मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आशीष शेलार ने मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को निर्देश दिया है स्क्वायर मॉल में लगी आग की जांच कराएं। शेलार ने कहा है कि यह जांच अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी से करानी चाहिए।

Created On :   29 April 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story