- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतकों के...
Mumbai News: पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता - फडणवीस

- मंत्रिमंडल की बैठक में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- महाराष्ट्र छोड़कर पाकिस्तान गए नागरिकों का जल्द आंकड़ा जारी करेंगे- फडणवीस
Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के नागरिकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में की। इससे पहले बैठक की शुरुआत में मृतकों को पूरे मंत्रिमंडल की ओर से श्रद्धांजलि भी दी गई। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों की शिक्षा, रोजगार और पुनर्वसन की दिशा में विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में रोजगार की समस्या है, उन्हें सरकारी नौकरी देने का निर्णय उन्होंने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए लिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले कई दिनों से उनके मन में विचार चल रहा था कि इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों का कोई कसूर नहीं था। यही कारण रहा कि मैंने अपने विवेक से फैसला लेते हुए मुआवजे की रकम को बढ़ाया है। पहले राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार इस हमले में मारे गए लोगों के साथ खड़ी हुई है। मृतकों में से जगदाले परिवार की बेटी को सरकारी नौकरी देने का निर्णय मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोमवार को ही लिया था।
महाराष्ट्र छोड़कर पाकिस्तान गए नागरिकों का जल्द आंकड़ा जारी करेंगे- फडणवीस
उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि पूरे राज्य भर से पाकिस्तानी नागरिकों के महाराष्ट्र छोड़ने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिले आदेश में कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। फडणवीस ने कहा कि जो पाकिस्तानी लोग लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं, उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इसके साथ ही पाकिस्तानी हिंदुओं से भी भारत छोड़ने की सख्ती नहीं की जा रही है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा है, उनकी जल्द ही लिस्ट जारी की जाएगी। इसको लेकर गृह विभाग के अधिकारी पुलिस महकमे से संपर्क में हैं
Created On :   29 April 2025 9:14 PM IST