New Delhi News: महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीद की अवधि 24 दिन बढ़ाई, पीएम-आशा जारी रखने की मंजूरी

महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीद की अवधि 24 दिन बढ़ाई, पीएम-आशा जारी रखने की मंजूरी
  • कृषि मंत्री चौहान ने पीएम-आशा को जारी रखने की दी मंजूरी
  • केन्द्र ने महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीद की अवधि 24 दिन बढ़ाई
  • सोयाबीन को लेकर संसद परिसर में हुआ प्रदर्शन

New Delhi News. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों के किसानों को बड़ी राहत देते हुए सोयाबीन और मूंगफली की खरीद की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन और मूंगफली खरीद की समयसीमा में विस्तार को मंजूरी दी है। सरकार ने वर्ष 2025-26 तक प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है, जिसमें सोयाबीन खरीद की समय सीमा को महाराष्ट्र में 24 दिनों के लिए और तेलंगाना में 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार कर्नाटक में मूंगफली खरीद की समय सीमा 25 दिनों और गुजरात में छह दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तूर, मसूर और उड़द दाल की 100 फीसदी खरीद अगले चार वर्षों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे दालों के घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी और आयात पर निर्भरता कम होगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दालों में आत्मनिर्भर बनेगा। जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी 2025 तक 19.99 एलएमटी सोयाबीन की खरीद की गई है, जिससे 8,46,251 किसान लाभान्वित हुए हैं। पीएम-आशा एक योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों और उनकी उपज के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।

सोयाबीन को लेकर संसद परिसर में हुआ प्रदर्शन

राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को संसद परिसर में सोयाबीन खरीद की समयसीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में सुप्रिया सुले ने इस मामले को लोकसभा में भी उठाया।

सुले और वर्षा गायकवाड़ की मांग थी कि सोयाबीन खरीद की समय सीमा बढा़ई जाए। बता दें कि महाराष्ट्र में सोयाबीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है और यहां के किसान सोयाबीन के कम दाम से परेशान हैं।

Created On :   11 Feb 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story