New Delhi News: किसानों के लिए महाराष्ट्र के सभी जिलों में चल रही है आत्मा योजना - केंद्र

किसानों के लिए महाराष्ट्र के सभी जिलों में चल रही है आत्मा योजना - केंद्र
  • कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में किसानों को इस योजना के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
  • महाराष्ट्र के सभी जिलों में चल रही है आत्मा योजना - केंद्र

New Delhi News. किसानों को खेती से संबंधित नई प्रौद्योगिकियों के बारे में जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) महाराष्ट्र के सभी 34 जिलों में कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत केंद्र ने महाराष्ट्र को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28.87 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की थी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सांसद नारायण राणे के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आत्मा योजना के तहत महाराष्ट्र को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 38 करोड़ रुपए और वर्ष 2021-22 में 50 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की थी।

बता दें कि आत्मा योजना वर्ष 2005 से पूरे देश में कार्यान्वित की जा रही है। मौजूदा समय में यह योजना 28 राज्यों और 5 संघ राज्य क्षेत्रों के 740 जिलों में कार्यान्वित की जा रही है। मंत्री ने बताया कि यह योजना देश में विकेंद्रीकृत और किसान अनुकूल विस्तार पद्धति को बढ़ावा देती है। इस योजना के तहत राज्य सरकारों को अनुदान सहायता जारी की जाती है, जिसका उद्देश्य विभिन्न विस्तार गतिविधियों जैसे किसान प्रशिक्षण, प्रदर्शन, किसान मेला, किसान समूहों को संगठित करने और फार्म स्कूल आदि के माध्यम से किसानों को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न विषयगत क्षेत्रों में नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों और अच्छी कृषि पद्धतियों को उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता प्रदान करना है

Created On :   11 March 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story