New Delhi News: कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी कर फंसी कांग्रेस प्रवक्ता, खेड़ा बोले- यह कांग्रेस की राय नहीं

कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी कर फंसी कांग्रेस प्रवक्ता, खेड़ा बोले- यह कांग्रेस की राय नहीं
  • पार्टी ने किया किनारा, खेड़ा बोले- यह कांग्रेस की राय नहीं
  • कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी कर फंसी कांग्रेस प्रवक्ता शमा

New Delhi News. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कह कर फंस गई हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया है तो वहीं कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिए उन्हें फटकार लगाई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “शमा मोहम्मद ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी पर जो टिप्पणी की है, वह कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है। शमा को वह पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है”। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।

राहुल की कप्तानी में 90 चुनाव हारे, रोहित पर उठा रहे सवाल : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता शहनाज पूनावाला ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं। वैसे रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है”। हालांकि शमा मोहम्मद ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, “यह एक खिलाड़ी की फिटनसे के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह किसी को शर्मिंदा करने के लिए नहीं था, यह फिटनेस के बारे में था। मैं हमेशा मानती हूं कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा हो गया है”।

Created On :   3 March 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story