- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी ने अंतरराज्यीय रैकेट का किया...
बड़ी कार्रवाई: एनसीबी ने अंतरराज्यीय रैकेट का किया भंडाफोड़, एक करोड़ की ड्रग्स हुई जब्त
- प्रतिबंधित 169 किलो 700 ग्राम कोडीन सिरप, अल्प्राजोलम की 22000 गोलियां और नाइट्राजेपाम की 10380 गोलियां बरामद
- अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक करोड़ रुपए की प्रतिबंधित 169 किलो 700 ग्राम कोडीन सिरप, अल्प्राजोलम की 22000 गोलियां और नाइट्राजेपाम की 10380 गोलियां जब्त की गई है। एनसीबी मुंबई के अतिरिक्त निदेशक अमित घवाटे की टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुंब्रा में दूसरे राज्यों से पार्सल के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त दवाओं की सप्लाई करने के लिए आने वाला है। एनसीबी की टीम ने ट्रैप लगा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान टी.एम.शरीफ के रूप में हुई है। उसके पास से 9600 अल्प्राजोलम टैबलेट और 10380 नाइट्राजेपाम टैबलेट बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर पनवेल के एक गोदाम में छापा मारा गया। वहां से 169 किलो 700 ग्राम कोडीन सिरप और 12400 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुए।
एनसीबी की आरोपी से पूछताछ में कुछ ऐसे व्यक्तियों की पहचान हुई है, जो अन्य राज्यों से अवैध ड्रग्स की बड़ी मात्रा में तस्करी शामिल हैं। अवैध रूप से ड्रग्स को कूरियर की माध्यम से भी मंगाने की जाने की जानकारी मिली है। इस मामले में जल्द कई और गिरफ्तारियां हो सकती है।
Created On :   5 May 2024 10:30 PM IST