Mumbai News: यस बैंक कर्ज घोटाला मामले में डीएचएफएल के वधावन भाइयों को मिली जमानत

  • ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की थी दोनों प्रमोटरकी गिरफ्तारी
  • हाईकोर्ट से डीएचएफएल के वधावन भाइयों को मिली जमानत

Mumbai News. चार हजार करोड़ रुपए के यस बैंक कर्ज घोटाले के मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर धीरज और कपिल वधावन को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने कहा कि किसी विचाराधीन कैदी को इतनी लंबी अवधि तक हिरासत में रखना संविधान के अनुच्छेद 21 से प्राप्त त्वरित सुनवाई के उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। दोनों भाई चार साल और नौ महीने से हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने वधावन भाइयों को एक-एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। पीठ ने कहा कि दोनों भाई 4 साल 9 महीने से हिरासत में हैं। इस मामले में मुकदमा शुरू होने की जल्द कोई संभावना नहीं है। याचिकाकर्ताओं को और अधिक कारावास की आवश्यकता नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि दोनों भाइयों पर ऐसे अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है, जिनमें अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है। वे इस मामले में मई 2020 से हिरासत में हैं।

क्या है पूरा मामला

यह मामला यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के वधावन भाइयों से जुड़े चार हजार करोड़ रुपए के कथित कर्ज घोटालेसे जुड़ी रिश्वतखोरी से संबंधित है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा वधावन भाइयों, कपूर और कई अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

Created On :   13 Feb 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story