Mumbai News: वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे उलेमा, होगा जोरदार विरोध प्रदर्शन

वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे उलेमा, होगा जोरदार विरोध प्रदर्शन
  • मस्जिदों के इमामों से अपील
  • उलेमाओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय

Mumbai News. वक्फ संशोधन विधेयक को उलेमाओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है। इसके लिए कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है। इसके अलावा देश में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। लोकसभा में विधेयक के पारित होने के बाद गुरुवार को मुंबई की हांडी वाली मस्जिद में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा और रजा अकादमी की अगुवाई में आपात बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बड़ी संख्या में उलेमा, मस्जिदों के इमाम और मदरसों के शिक्षक शामिल हुए और इस कानून के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रजा अकादमी के प्रमुख हाजी मोहम्मद सईद नूरी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना न केवल भारत के मुसलमानों बल्कि संविधान में विश्वास रखने वाले सभी नागरिकों के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की साजिश रची जा रही है।

हांडीवाली मस्जिद के इमाम मौलाना एजाज कश्मीरी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर केवल मुसलमानों का अधिकार है। अब यह लड़ाई संविधान के दायरे में रहकर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी। अगर वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल किया जा सकता है, तो क्या मंदिरों में किसी मुसलमान को चेयरमैन बनाया जाएगा?

मस्जिदों के इमामों से अपील

हाजी सईद नूरी ने सभी मस्जिदों के इमामों और उलेमाओं से अपील की कि वे जुमे की नमाज में वक्फ की सरियाई हैसियत और उसके महत्व पर रोशनी डालें, ताकि आम जनता को भी वक्फ की संपत्तियों की अहमियत समझाई जा सके।

Created On :   3 April 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story