Mumbai News: शाह बोले - स्थानीय निकाय चुनावों में विरोधी दल एक भी सीट न जीत पाएं, फडणवीस को उम्मीद 4 महीनों में हो सकते हैं इलेक्शन

शाह बोले - स्थानीय निकाय चुनावों में विरोधी दल एक भी सीट न जीत पाएं, फडणवीस को उम्मीद 4 महीनों में हो सकते हैं इलेक्शन
  • शिर्डी में पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले गृहमंत्री
  • पवार-उद्धव की विश्वासघात की राजनीति को जनता ने खारिज किया
  • चुनाव में मिली जीत को महाराष्ट्र के सुशासन में बदलें- गडकरी
  • पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा की जीत हो

Mumbai News. केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद अब राज्यभर के कार्यकर्ताओं को आगामी स्थानीय चुनाव की तैयारी में लगने को कहा है। शाह ने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ता ऐसा संकल्प लें कि विरोधी दल एक भी सीट न जीत पाए। रविवार को शिर्डी में प्रदेश भाजपा के सम्मेलन में शाह राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी जमकर बरसे। शाह ने कहा कि पवार ने वर्ष1978 से प्रदेशमें विश्वासघात की जो राजनीति शुरू की थी, उसे महाराष्ट्र की जनता ने वर्ष2024 में जमीन में20 फुट नीचे दफनाने का काम किया है। उद्धव ठाकरे वर्ष 2019 में हमारा साथ और विचारधारा छोड़कर झूठ एवं फरेब का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री बन गए थे, उन्हें भी राज्य की जनता ने उनकी जगह दिखाने का काम किया है। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने तय कर दिया है कि शिंदे की शिवसेना ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है। जबकि अजित पवार की राकांपा ही असली राकांपा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिली जीत के बाद भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए पार्टी ने राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें शाह विपक्ष के नेताओं पर खूब बरसे। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर राज्य की जनता ने मुहर लगाते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष2019 में उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ विद्रोह किया था। लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें जमीन दिखाने का काम किया। हिंदुत्व को लेकर विरोधी अपनी बांह फैलाकर बैठे थे कि उनकी जीत होगी। लेकिन उनके सपने को राज्य की जागरूक जनता ने दफन कर दिया। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को मिली जीत में लाडली बहनों और किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा की जीत हो

शाह ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें चांटा मारकर उनकी जगह दिखाई है। महाराष्ट्र में हमने स्थिर सरकार दी है। जबकि धोखेबाजों को घर पर बैठा दिया गया है। महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए शाह ने कहा कि राज्य भर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर और कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा करने पंचायत से लेकरमहानगरपालिका, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तकहर स्तर पर भाजपा और एनडीए की सत्ता रहेगी तभी विकास की चेन बनेगी।

घमंडी गठबंधन के टूटने की शुरुआत

शाह ने कहा कि देश से आतंकवादी खत्म कर दिए गए हैं और मैं वादा करता हूं कि 31 मार्च 2026 तक महाराष्ट्र से नक्सलवाद भी खत्म हो जाएगा। वर्ष 2024 भाजपा के लिए अच्छा रहा है। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा जीती और महाराष्ट्र में भाजपा को दूसरी बार सत्ता मिली। हम दिल्ली में होने जा रहा विधानसभा चुनाव भी जीतने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में आने वाले सभी स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी को और मेहनत करनी होगी। इंडिया गठबंधन पर शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे अलग चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ममता और लालू छटपटा रहे हैं। अब इस घमंडी एलायंस की टूटने की शुरुआत हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तो अगले तीन से चार महीनों में हो सकते हैं निकाय चुनाव- फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली जीत के बाद अब भाजपा ने राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को शिर्डी में पार्टी के सम्मेलन में पार्टी के कई नेताओं ने स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए। राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट स्थानीय निकाय चुनाव पर फैसला दे देता है तो फिर यह चुनाव अगले तीन से चार महीनों में हो सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें जीत हासिल हुई है, इसलिए आगामी चुनावों में भी जीत हमें ही हासिल होगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम विकास कार्य करना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत का मतलब आम आदमी के जीवन में बदलाव लाना है। पार्टी के नेताओं को एक संदेश देते हुए फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार और उसके पीछे के संगठन की छवि एक पारदर्शी और ईमानदार सरकार के रूप में बनी रहनी चाहिए। यदि हम ऐसी छवि लगातार कायम रखेंगे तो हमें निश्चित रूप से बार-बार चुनावों में बड़ी जीत हासिल होती रहेगी। फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ता निराश थे, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के दूसरे नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं में जो जोश भरा उसकी वजह से भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई। फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद शुरू हुआ था, अब महाराष्ट्र में वोट जिहाद पार्ट 2 शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में अराजकतावादी ताकतें प्रभावशाली थी। कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने राज्य में वोट जिहाद चलाया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव में हमने वोट जिहाद करने वालों को सबक सिखाने की बात कही थी। बांग्लादेशी लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा रहे हैं और राज्य में अब वोट जिहाद पार्ट 2 शुरू हो गया है। लेकिन हम इन्हें बेनकाब करके ही दम लेंगे।

चुनाव में मिली जीत को महाराष्ट्र के सुशासन में बदलें- गडकरी

पार्टी के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत को पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सुशासन में बदलना चाहिए। कई लोगों ने कहा था कि 1984 की हार के बाद भाजपा खत्म हो गई है, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भविष्यवाणी की थी कि सूरज उगेगा और कमल खिलेगा। यही कारण रहा कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के ऊपर अब महाविकास आघाडी से 10 गुना बेहतर काम करने की जिम्मेदारी है। गडकरी ने गढ़चिरौली में विकास कार्यों और नक्सलियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गढ़चिरौली में 10 हजार युवाओं के हाथों में काम देने का फैसला किया है और यह जिला आने वाले दिनों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला जिला होगा।

Live Updates

  • 12 Jan 2025 10:40 PM IST

    ऐसा संकल्प लें कि विरोधी दल एक भी सीट न जीत पाएं

    Mumbai News. केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद अब राज्यभर के कार्यकर्ताओं को आगामी स्थानीय चुनाव की तैयारी में लगने को कहा है। शाह ने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ता ऐसा संकल्प लें कि विरोधी दल एक भी सीट न जीत पाए। रविवार को शिर्डी में प्रदेश भाजपा के सम्मेलन में शाह राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी जमकर बरसे। शाह ने कहा कि पवार ने वर्ष1978 से प्रदेशमें विश्वासघात की जो राजनीति शुरू की थी, उसे महाराष्ट्र की जनता ने वर्ष2024 में जमीन में20 फुट नीचे दफनाने का काम किया है। उद्धव ठाकरे वर्ष 2019 में हमारा साथ और विचारधारा छोड़कर झूठ एवं फरेब का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री बन गए थे, उन्हें भी राज्य की जनता ने उनकी जगह दिखाने का काम किया है। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने तय कर दिया है कि शिंदे की शिवसेना ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है। जबकि अजित पवार की राकांपा ही असली राकांपा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिली जीत के बाद भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए पार्टी ने राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें शाह विपक्ष के नेताओं पर खूब बरसे। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर राज्य की जनता ने मुहर लगाते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष2019 में उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ विद्रोह किया था। लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें जमीन दिखाने का काम किया। हिंदुत्व को लेकर विरोधी अपनी बांह फैलाकर बैठे थे कि उनकी जीत होगी। लेकिन उनके सपने को राज्य की जागरूक जनता ने दफन कर दिया। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को मिली जीत में लाडली बहनों और किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Created On :   12 Jan 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story