Mumbai News: अजित और प्रफुल्ल के बारे में सम्मान के साथ बात करें राऊत, नहीं तो मेंटल हॉस्पिटल में बुक करेंगे एक बेड - आनंद परांजपे

अजित और प्रफुल्ल के बारे में सम्मान के साथ बात करें राऊत, नहीं तो मेंटल हॉस्पिटल में बुक करेंगे एक बेड - आनंद परांजपे
  • राऊत ने पटेल पर कहा था बाप बदलने वाले लोग मुझ पर रंग बदलने के आरोप लगा रहे हैं
  • नहीं तो मेंटल हॉस्पिटल में बुक करेंगे एक बेड

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार और कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को वक्फ संशोधन विधेयक पर घेरा तो राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राऊत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हमारे नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के बारे में सम्मान के साथ बात नहीं की तो वे भविष्य में ठाणे के मानसिक अस्पताल में राऊत के लिए एक बिस्तर बुक कराएंगे। परांजपे ने कहा कि प्रफुल्ल ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड बिल पर बोलते हुए लोगों को शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के समय शिवसेना के जीवंत हिंदुत्व की याद दिलाई और उन पर रंग बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने राऊत पर तंज कसते हुए कहा कि पटेल के भाषण की आवाज इतनी जोरदार थी कि आज यह तुरही के जरिए दिल्ली से कम आवाज में सुनाई दी। दरअसल राऊत ने प्रफुल्ल पटेल पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाप बदलने वाले लोग मुझ पर रंग बदलने के आरोप लगा रहे हैं।

क्या है मामला?

दरअसल गुरूवार को प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए राऊत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राऊत ने इस विधेयक पर चर्चा की तो उन्होंने अपना रंग बदल दिया। पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना बाप बदल लिया अब वे लोग मुझ पर रंग बदलने के आरोप लगा रहे हैं। राऊत ने कहा कि इस आदमी ने अपने पिता की पीठ में छुरा घोंपा और भाग गया। शरद पवार उनके लिए पिता तुल्य थे। ऐसे में अब उन्हें अपनी वफादारी नहीं बतानी चाहिए। पाकिस्तान में बैठे दाऊद से किसकी रिश्तेदारी है? मैं ये आरोप नहीं लगा रहा हूं खुद मोदी ने स्वयं यह आरोप लगाए थे। उन्होंने भाजपा के जूते चाटकर क्लीन चिट पाई है।

परांजपे ने कहा कि राऊत ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, हम उन्हें कांग्रेस का प्रमाणित 'डैश डैश डैश' या सिल्वर ओक का प्रमाणित 'डैश डैश डैश' भी कह सकते हैं। लेकिन हम अपने मूल्यों को खराब नहीं करना चाहते। हर रोज उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उनका साथ छोड़ रहे हैं, उनका उस पर कोई ध्यान नहीं है। जो लोग भ्रष्टाचार के आरोप में 8-9 महीने जेल की यात्रा कर चुके हैं उन्हें बोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। नहीं तो उनके लिए फिर हम मेंटल हॉस्पिटल में एक बेड बुक करेंगे।

Created On :   4 April 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story