- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पटोले ने कहा - आजमी पर विधानसभा में...
Mumbai News: पटोले ने कहा - आजमी पर विधानसभा में हंगामे के पीछे मुंडे के इस्तीफे को दबाने का खेल

- आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सदन से निलंबित किया जाए - एकनाथ शिंदे
- विधानसभा में हंगामे के पीछे मुंडे के इस्तीफे को दबाने का खेल
Mumbai News. समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब को लेकर विवादित बयान दिया तो मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में सत्ता पक्ष ने जमकर आंदोलन किया। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लेकर भाजपा के नेताओं ने औरंगजेब का गुणगान करने वाले आजमी पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। शिंदे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मांग करते हुए आजमी को सदन से निलंबित किए जाने की मांग की। इस बीच हंगामे के बीच चार बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और आखिर में दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। हालांकि मामला बढ़ता देख आजमी ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने न तो छत्रपति शिवाजी महाराज और न ही छत्रपति संभाजी महाराज का कोई अपमान किया है। उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सरकार पर सदन में हंगामे को मुंडे के इस्तीफे को दबाने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही जैसी ही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने आजमी पर कार्रवाई की मांग करते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। यहां तक कि युति के तीनों ही दलों के सदस्य वेल में पहुंच गए और आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। इस बीच सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सदस्यों ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले आजमी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आजमी लगातार औरंगजेब के समर्थन में बयान देते आए हैं, लिहाजा उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें विधानसभा से निलंबित कर देना चाहिए। शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि आजमी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। जब भी भाजपा मुश्किल में आती है तो उसे बचाने के लिए आजमी आगे आ जाते हैं। आदित्य ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने आजमी को फोन किया होगा कि इस तरह का बयान दें, ताकि हंगामा हो सके। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष को आजमी के कार्रवाई करनी चाहिए।
हंगामे के पीछे मुंडे के इस्तीफे को दबाने का खेल- पटोले
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने अबू आसिम आजमी को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामे को भाजपा की स्क्रिप्ट बताया है। पटोले ने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपों में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को दबाने के लिए भाजपा ने यह मुद्दा जानबूझकर उठाया। ताकि विपक्ष मुंडे के इस्तीफे पर सदन के अंदर चर्चा न कर सके। पटोले ने कहा कि जब भी भाजपा पर कोई आपत्ति आती है तो धर्म का खेल खेलकर उस पर पर्दा डालने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस चेहरे को बेनकाब करते रहेंगे
Created On :   4 March 2025 9:21 PM IST