Mumbai News: नागपुर में 17 को होगी कांग्रेस विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक

नागपुर में 17 को होगी कांग्रेस विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक
  • करारी हार से उबरने की कोशिश कर रही कांग्रेस
  • अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चुनाव भी नहीं कर सकी

Mumbai News : विधानसभा चुनाव में करारी हार से उबरने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चुनाव भी नहीं कर सकी है। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने 17 दिसंबर को नागपुर में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे होगी और इसके बाद दोपहर एक बजे चुनाव हारे उम्मीदवारों के साथ बातचीत होगी। बैठकें पार्टी के नागपुर जिला ग्रामीण कार्यालय में होंगी जिसमें 20 नवंबर के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। हालिया, संपन्न चुनाव में पार्टी ने 101 सीट पर चुनाव लड़ा था और उनमें से केवल 16 सीट पर जीत दर्ज कर सकी।

हालांकि, कुछ महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 सीट जीती थीं, जो राज्य में किसी भी पार्टी को मिली सबसे अधिक सीट है। 16 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। इसके पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम का एलान हो सकता है। पिछले दिनों पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक कर विधायक दल नेता चुनने का अधिकारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया था।

Created On :   14 Dec 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story