Mumbai News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद बरकरार रखने वानखेड़े में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद बरकरार रखने वानखेड़े में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया
  • भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच का होगा रोमांच
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है

Mumbai News : शुक्रवार से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इसके पहले वानखेडे स्टेडियम पर पहुंची टीम ने प्रैक्टिस कर पसीने बहाए। यह मैच भारत के लिए काफी चुनौती पूर्ण होगा क्योंकि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड दो मैच जीतकर आगे बना हुआ है। पुणे में दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से मिली हार ने भारत की 18 सीरीज की अजेय बढ़त को खंडित कर दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड 2-0 की बढ़त के साथ 1983 में क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज टीम के बाद भारतीय जमीन पर तीन टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बनने के करीब है। इस टेस्ट सिरीज में रोहित शर्माकी टीम को बल्लेबाजी और रणनीति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

बेंगलुरु में टॉस जीतने के बावजूद चीजें उनके अनुकूल नहीं रहीं और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों, विशेष रूप से मिचेल सैंटनर ने भारत की बल्लेबाजी के संघर्ष का फायदा उठाया। न्यूजीलैंड के लिएयह जीत केवल आत्मविश्वासबढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम की रैंकिंग में सुधार के लिए भी जरूरी है। भारत भीविश्व टेस्ट रैंकिंगमें अपनी पोजीशन कायम रखने के लिएवानखेडे स्टेडियम में होने वाले अंतिम टेस्ट में वापसी करना चाहेगा।रोहित और विराट कोहली को अब अहम भूमिका निभानी होगी। वानखेडे विराट की कई यादगार पारियों का साक्षी रहा है और रोहित का घरेलू मैदान है। क्या यह मैदान उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए प्रेरित कर सकता है?

Created On :   31 Oct 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story