Mumbai News: कांजुरमार्ग में महिलाओं-बच्चों के लिए बनेगा 90 बेड का स्पेशियलिटी अस्पताल

कांजुरमार्ग में महिलाओं-बच्चों के लिए बनेगा 90 बेड का स्पेशियलिटी अस्पताल
  • मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया भूमिपूजन
  • उपलब्ध होंगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं
  • आपला दवाखाना के माध्यम से मुफ्त इलाज

Mumbai News : पूर्वी उपनगर के कांजुरमार्ग में महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए मुंबई मनपा (बीएमसी) 90 बेड का स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को इसका भूमिपूजन किया। छह मंजिला यह अस्पताल 33 महीने में तैयार होगा। इससे विक्रोली, कांजुरमार्ग और भांडुप क्षेत्र में रहनेवाले लोगों राहत मिलेगी। इस अस्पताल में आईवीएफ लैब, निदान विभाग, ओपीडी विभाग, ऑपेरशन कक्ष, प्रसूति विभाग (02), बाल चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग, प्री-ऑपरेटिव निरीक्षण विभाग, पोस्ट-ऑपरेटिव निरीक्षण विभाग, ऑपेरशन थियेटर (5), प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा होगी। इस अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए (एनआईसीयू) की भी सुविधा होगी।

आपला दवाखाना के माध्यम से मुफ्त इलाज

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मुंबई मनपा क्षेत्र में लगभग 250 हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना के माध्यम से नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध की गई है। इसके अलावा मनपा के प्रमुख अस्पतालों में मुफ्त और कैशलेस चिकित्सा उपचार के लिए जीरो प्रिस्क्रिप्शन नीति लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जीरो प्रिस्क्रिप्शन नीति पर अमल के बाद मरीजों के लिए दवाई बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी।

Created On :   14 Oct 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story