- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नायर अस्पताल यौन उत्पीड़न मामले में...
Mumbai News: नायर अस्पताल यौन उत्पीड़न मामले में सीएम ने बीएमसी-पुलिस आयुक्त को दिया जांच का आदेश
- इंटर्न डॉक्टरों ने की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात
- अस्पताल के डीन को निलंबित करने की मांग
Mumbai News : मुंबई मनपा द्वारा संचालित नायर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर इंटर्न डॉक्टरों की संगठन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी और पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को दिया है। नायर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ एक एसोसिएट प्रोफेसर ने अश्लील हरकतें की थी। इस घटना की जांच में यौन हिंसा की रोकथाम के लिए बनी मुख्य आंतरिक शिकायत समिति ने शिकायत को सच ठहराते हुए डॉ. संदीप भेटे को दोषी पाया था। इस मामले में डॉ. संदीप भेटे सहित अन्य एक डॉक्टर और डीन पर भी कार्रवाई की सिफारिश समिति ने की थी। इस मामले में मनपा प्रशासन ने हाल ही में अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। लेकिन इंटर्न डॉक्टरों के संगठन ने इस मामले में अस्पताल के डीन और एक अन्य प्रोफेसर पर भी निलंबन की कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन द्वारा इस पर कोई कदम न उठाने से ‘एसोसिएशन ऑफ मेडिकल इंटर्न्स' के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने इस आशय का ज्ञापन भी दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष से इस मामले में कड़ी जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश मनपा आयुक्त भूषण गगरानी और पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को दिया है।
आज महिला स्टूडेंट मिलेंगी उच्च स्तरीय जांच समिति से
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भेटे को निलंबित करने के साथ ही मनपा प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति को सौंप दी थी। उच्च स्तरीय जांच समिति ने पीड़ित मेडिकल स्टूडेंट सहित नायर की अन्य महिला मेडिकल स्टूडेंट को बुलाया है। जिसमेंगुरुवार को समिति के समक्ष बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट हाजिर होंगी और इस संदर्भ में अपनी शिकायत करेंगी।
Created On :   25 Sept 2024 10:46 PM IST