Mumbai News: शो में अभद्रता मामला - साइबर प्रकोष्ठ ने इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए किया तलब

शो में अभद्रता मामला - साइबर प्रकोष्ठ ने इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए किया तलब
  • कार्यक्रम में शामिल सभी 42 लोगों के खिलाफ केस
  • साइबर प्रकोष्ठ ने इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए किया तलब

Mumbai News. महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। पहले समन के बाद हाजिर नहीं हुए इलाहाबादिया के खिलाफ यह दूसरा समन है। इसके अलावा इस मामले में दूसरे आरोपी और कॉमेडियन समय रैना को आज (18 फरवरी) पूछताछ के लिए पेश होना है। इसके पहले रैना ने अपने अमेरिका में होने का हवाला देते हुए ऑनलाइन बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, जबकि इलाहाबादिया ने भी अपने घर पर बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, जिसे साइबर प्रकोष्ठ ने ठुकरा दिया।

सोशल मीडिया पर संचालित होनेवाले इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अभद्रता को लेकर पुलिस ने इस शो में शामिल सभी 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी को साइबर प्रकोष्ठ ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। इस शो के खिलाप मुंबई, असम समेत अन्य राज्यों में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। असम में दर्ज शिकायत के लिए मुंबई आई असम पुलिस की एक टीम रविवार को आरोपियों के घर पर नोटिस देने के बाद वापस लौट गई। असम पुलिस ने सभी आरोपियों को गुवाहाटी में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है।

Created On :   17 Feb 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story