Mumbai News: छोटे कपड़े पहनकर आए श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं, गुरुवार से श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड -

छोटे कपड़े पहनकर आए श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं, गुरुवार से श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड    -
  • महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की मुहिम
  • गुरुवार से श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड

Mumbai News. मंदिर में दर्शन के समय पारंपरिक परिधानों को अनिवार्य करते हुए मुंबई के दादर में स्थित श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास प्रभादेवी ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड (वस्त्र संहिता) लागू करने का निर्णय किया है। यह नियम गुरुवार 30 जनवरी से लागू किया जाएगा। इसके तहत मंदिर में छोटे और अंग प्रदर्शित करते परिधानों के पहनकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि सनातन प्रेमी भक्तों की मांग और सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखते हुए एकमत से इसका निर्णय लिया गया है। इसके तहत कोई भी भक्त चाहे महिला हो या पुरुष हो वह आपत्तिजनक, कम और उत्तेजक वस्त्र पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। त्रिपाठी ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सनातनी विवाहमें, नौकरी पर, घर पर आयोजित पूजा में ड्रेस कोड के तहत कपड़े पहनते हैं लेकिन मंदिर में ईश्वर का दर्शन करने आते समय मर्यादा भूल जाते हैं। इसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता। इसे रोकने की शुरुआत कहीं न कहीं से, किसी न किसी को करनी ही पड़ेगी। मुंबई में इसकी इसकी शुरुआत प्रथम पूज्य गणपति मंदिर से की जा रही है।

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की मुहिम

मंदिर में आपत्तिजनक परिधानों पर रोक लगाने महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया था। इसके लिए महासंघपिछले दो साल से अभियान चला रहा है। जिसके तहत पुणे जिले में स्थित श्रीक्षेत्र भीमाशंकर सहित 71 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय एक साल पहले लिया गया था। जबकिअब श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने के बाद ऐसे मंदिरों की संख्या करीब 528 पहुंच गई है।

Created On :   28 Jan 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story