Mumbai News: दावोस में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास, दूसरे दिन तक कुल 15.70 लाख करोड़ के हुए करार

दावोस में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास, दूसरे दिन तक कुल 15.70 लाख करोड़ के हुए करार
  • राज्य में 15.95 लाख रोजगार पैदा होंगे
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इतिहास रच दिया

Mumbai News. स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) के इतिहास में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन तक महाराष्ट्र सरकार ने कुल 15.70 लाख करोड़ रुपए के निवेश के कुल 54 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे राज्य में 15.95 लाख रोजगार पैदा होंगे। बुधवार को राज्य सरकार का सबसे बड़ा निवेश समझौता रिलायंस समूह के साथ हुआ, जो पेट्रोकेमिकल्स, पॉलिएस्टर, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, डाटा सेंटर, औद्योगिक विकास, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में 3 लाख 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। रिलायंस के इस समझौते के तहत राज्य में कुल 3 लाख रोजगार निर्मित होंगे।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रिलायंस समूह के साथ निवेश पर जो हस्ताक्षर हुए हैं, यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि हमारा सपना महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाना है। इस अवसर पर रिलायंस समूह के अनंत अंबानी ने कहा कि हम इस बात को ध्यान में रखकर निवेश कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री फडणवीस का एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला सपना पूरा हो सके। राज्य का दूसरा बड़ा निवेश अमेजॉन से किया गया जो राज्य में 71 हजार 795 करोड़ रुपए के डाटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश करेगा। इससे एमएमआर रीजन में 83 हजार 100 रोजगार पैदा होंगे। इसके अलावा एमएमआरडीए ने जहां 3.44 लाख करोड रुपए और सिडको ने 55 हजार 200 करोड़ रुपए के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

टोनी ब्लेयर से मिले फडणवीस

इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की। यह मुलाकात विश्व आर्थिक मंच के दौरान ही हुई। दोनों ही नेताओं ने ऊर्जा और सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र पर चर्चा की। ब्लेयर ने बहुत जल्द भारत आने की इच्छा भी जताई है।

Created On :   23 Jan 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story