- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रंक एंड ड्राइव रोकने मुहिम -...
Mumbai News: ड्रंक एंड ड्राइव रोकने मुहिम - शराबी गाड़ी चालकों पर पुलिस स्टेशन में दर्ज होगा केस

- 2024 के पहले तीन महीनों की अपेक्षा 2025 में 60 फीसदी मामले बढ़े
- शराबी गाड़ी चालकों पर पुलिस स्टेशन में दर्ज होगा केस, जब्त होगी कार
Mumbai News. मुंबई में ट्रैफिक पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ड्रंक एंड ड्राइव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसे देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, अब यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होगा और गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के सह आयुक्त डॉ. अनिल कुंभारे ने बताया कि यह आदेश ट्रैफिक पुलिस के सभी जोन को भेज दिया गया है। इतना ही नहीं, अपराध के अनुसार अन्य सह धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा शराबी चालक का लाइसेंस और वाहन जब्त कर लिया जाएगा।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2023 में जहां 2,562 ड्रक एंड ड्राइव के मामले सामने आए थे। वहीं 2024 में इसमें 269 फीसदी की बेतहाशा वृद्धि हुई और आंकड़ा 9,462 पर पहुंच गया। आंकड़े के मुताबिक, 2024 के जनवरी से मार्च महीने तक ड्रंक एंड ड्राइव के 1,356 मामले सामने आए थे। लेकिन 2025 के जनवरी से मार्च महीने तक इसमें 60 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई और इसकी संख्या 2,264 पर पहुंच गई। विदित हो कि अब तक ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में शराबी चालक को कोर्ट में पेश किया जाता था, जहां से वह आसानी से छूट जाता था।
ड्रंक एंड ड्राइव बड़े मामले
3 अप्रैल 2025 - गोरेगांव में शराब के नशे में कार ड्राइवर ने रिक्शा में सवार 5 लोगों को टक्कर मारी, 1 की मौत, 4 घायल
28 अगस्त 2024 - गोरेगांव में एसयूवी कार ड्राइवर ने एक शख्स को टक्कर मारी। शख्स की मौत हुई
7 जून 2024 - वर्ली में शराब के नशे में ड्राइवर ने एक महिला को उड़ाया, महिला की मौत
Created On :   4 April 2025 9:34 PM IST